नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

आसमान पर तना सन्नाटा! भारत ने पाक विमानों के लिए बंद किया एयरस्पेस, क्या होगा अगला कदम?

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के विमानों के लिए 23 मई तक एयरस्पेस पूरी तरह से बंद कर दिया।
07:40 AM May 01, 2025 IST | Rajesh Singhal

Pahalgam Attack :पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत ने बुधवार को एक बड़ा कदम उठाते हुए Notice to Airmen (NOTAM) जारी किया है। इस नोटम के तहत भारत ने 30 अप्रैल से 23 मई 2025 तक अपने एयरस्पेस को सभी पाकिस्तान-रजिस्टर्ड और सैन्य विमानों के लिए बंद करने की घोषणा की है। इस दौरान किसी भी पाकिस्तानी विमान को भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। (Pahalgam Attack) इस फैसले को भारत की तरफ से एक कड़ा संदेश माना जा रहा है, जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि किसी भी उकसावे की स्थिति में भारत सख्ती से जवाब देगा। पिछले कुछ दिनों से नियंत्रण रेखा (LoC) पर लगातार संघर्षविराम उल्लंघन और सीमा पार से होने वाली गतिविधियों ने हालात को और भी नाज़ुक बना दिया है।

पाकिस्तान को होगा भारी भरकम नुकसान

भारत के इस कदम से पाकिस्तान को बड़ा आर्थिक नुकसान होगा. इससे पहले चीन , म्यांमार, थाईलैंड, श्रीलंका, मलेशिया जाने के लिए पाकिस्तान के विमान भारत के क्षेत्र से होकर गुजरते थे, लेकिन अब एयरस्पेस बंद किए जाने के बाद उसकी विमानों को लंबी दूरी काफी लंबी हो जाएगी. इस कदम से कंगाल पाकिस्तान को और ज्यादा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा।

पहले पाकिस्तान बंद कर दिया था एयर स्पेस

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान ने भारत की फ्लाइट्स के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था. इसके बाद भारत को यह कदम उठाना पड़ा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को आधिकारिक रूप से अपने हवाई क्षेत्र को पाकिस्तान के विमानों के लिए प्रतिबंधित कर दिया। दक्षिण पूर्व एशियाई देशों की यात्रा करने के लिए अब पाकिस्तान के विमानों को काफी लंबा रूट तय करना पड़ेगा।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत का कठोर एक्शन

22 अप्रैल के आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है। कठोर एक्शन के तहत भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया. पाकिस्तानियों का वीजा कैंसिल कर दिया गया। इसी कड़ी में एक और सख्त कदम उठाते हुए भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है।

ये भी पढ़ें:

युद्ध में सबसे पहले हमला करने की हिम्मत दिखाने वाले देश को कितना नुकसान? जान लीजिए हकीकत!

भारत से जंग हुई तो पाकिस्तान की हालत पतली, ये देश भी पड़ोसी मुल्क के खिलाफ!

Tags :
23 May airspace banafter Pahalgam attackairspace restrictionaviation news IndiaBreaking News Indiaflight ban PakistanIndia Pakistan airspaceIndian airspace updateJK Pahalgam AttackModi government decisionPahalgam attackPakistani planes bannedSouth Asia conflictदक्षिण एशिया संघर्षपाक विमानों पर रोकपाकिस्तान फ्लाइट रोकब्रेकिंग न्यूज़ भारतभारत की रक्षा नीतिभारत पाकिस्तान तनावभारत हवाई क्षेत्र खबरभारतीय एयरस्पेस बंदमोदी सरकार का फैसलाहवाई क्षेत्र प्रतिबंध

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article