• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

मुंबई अटैक पर चिदंबरम का बड़ा खुलासा!, कहा- अमेरिका के दबाव के कारण..

Mumbai Terror Attack: मुंबई हमले को 17 साल बीत गए हैं, लेकिन वो जख्म आज भी देश नहीं भुला पाया हैं। कैसे तीन दिनों तक आतंकवादियों ने मुंबई हमले को अंजाम दिया। उस समय की मनमोहन सिंह की सरकार ने...
featured-img

Mumbai Terror Attack: मुंबई हमले को 17 साल बीत गए हैं, लेकिन वो जख्म आज भी देश नहीं भुला पाया हैं। कैसे तीन दिनों तक आतंकवादियों ने मुंबई हमले को अंजाम दिया। उस समय की मनमोहन सिंह की सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई बड़ा कदम नहीं उठाया। अब मुंबई धमाकों कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने एक बड़ा खुलासा किया हैं। उन्होंने 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले पर कहा है कि तत्कालीन यूपीए सरकार भारी अंतरराष्ट्रीय दबाव में थी।

अमेरिकी विदेश मंत्री मिलने आई

पी चिदंबरम ने एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मेरे में बदला लेने का विचार आया था, लेकिन सरकार इससे सहमत नहीं थी। हमलों के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय की प्रतिक्रिया को याद करते हुए उन्होंने कहा, ‘उस समय अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस रहीं मुझसे और प्रधानमंत्री से मिलने के लिए मुंबई अटैक के दो या तीन दिन बाद आईं। और उन्होंने कहा, ‘कृपया जवाबी कार्रवाई न करें’।

इस मुद्दे पर गहन चर्चा हुई थी: पी चिदंबरम

पी चिदंबरम ने खुलासा किया कि हमले के बाद सरकार के भीतर इस मुद्दे पर गहन चर्चा हुई। उन्होंने प्रधानमंत्री और अन्य अहम लोगों के साथ संभावित जवाबी कार्रवाई पर विचार-विमर्श किया। हमले के दौरान भी प्रधानमंत्री इस पर चर्चा कर रहे थे। हालांकि विदेश मंत्रालय और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के प्रभाव में यह फैसला लिया गया कि कोई सैन्य कार्रवाई नहीं की जाएगी।

भाजपा ने की कांग्रेस की तीखी आलोचना

पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम की इस टिप्पणी के बाद सियासत गरमा गई। बीजेपी के कई नेता इस बयान पर कांग्रेस की तीखी आलोचना कर रहे हैं। बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस ने इस बात को बहुत कम और बहुत देर में स्वीकार किया है।

ये भी पढ़ें:

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Bihar Politics: बिहार में RJD पर बना संकट!, तेज प्रताप यादव महुआ सीट से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज