नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

एयरस्ट्राइक के बाद देशभर में फ्लाइट्स रद्द, ट्रैवल अलर्ट जारी, घर से निकलने से पहले जानिए हालात!

"एयरस्ट्राइक के बाद देशभर में अलर्ट, कई फ्लाइट्स रद्द, एयरपोर्ट बंद, सफर से पहले ट्रैवल गाइड जरूर पढ़ें...
03:45 PM May 07, 2025 IST | Rajesh Singhal

Operation Sindoor: भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का जवाब देते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इस ऑपरेशन में कुल 9 जगहों पर कार्रवाई की गई। भारत की ये जवाबी कार्रवाई आतंक के खिलाफ बड़ा एक्शन है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी प्रमुख एयरलाइंस ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से अपनी उड़ान सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी हैं।

एयरलाइन ने भी जारी किए निर्देश

एयरलाइंस ने यात्रियों को जानकारी देने में तेजी दिखाई है। इंडिगो ने बताया है कि हवाई क्षेत्र की बदलती स्थिति की वजह से श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला जाने-आने वाली उड़ानों पर असर पड़ा है। स्पाइसजेट ने भी कहा कि उत्तर भारत के कुछ एयरपोर्ट बंद रहेंगे और यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जरूर चेक कर लें। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और दूसरे अहम इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कई जगहों पर ज्यादा पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं। देशभर में 244 जगहों पर मॉक ड्रिल की तैयारी की जा रही है ताकि किसी भी हालात से निपटा जा सके।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कुछ इलाकों में हवाई उड़ानों पर रोक लगा दी है। इसके चलते जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़, धर्मशाला और राजकोट जैसे शहरों में फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं या देरी से चल रही हैं। इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और अकासा एयर जैसी एयरलाइंस ने यात्रियों से कहा है कि सफर पर निकलने से पहले अपनी फ्लाइट की जानकारी जरूर चेक कर लें।

इंटरनेशनल फ्लाइट डायवर्जन

हवाई क्षेत्र की पाबंदियों का असर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी पड़ा है। एयर इंडिया ने दो विदेशी विमानों को, जो पहले अमृतसर आने वाले थे, अब दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया है। कतर एयरवेज ने पाकिस्तान के लिए अपनी उड़ानें फिलहाल रोक दी हैं, जबकि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने कुछ उड़ानों को कराची भेजा है और ग्राउंड पर ऑपरेशन किए हैं।

अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने भारत-पाकिस्तान के बीच बिगड़ती स्थिति पर चिंता जताई है। हालात को और खराब होने से रोकने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन और संयुक्त राष्ट्र समेत कई देशों के नेताओं ने तुरंत शांति बनाए रखने की अपील की है।

हाल ही की खबरों से साफ है कि भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव काफी बढ़ गया है, जिससे आम लोगों की जिंदगी और अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर असर पड़ रहा है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल चैनल्स से ताजा जानकारी लेते रहें और इस तनावपूर्ण माहौल में सावधानी बरतें।

ये भी पढ़ें:

“सिंधु के पानी से ऑपरेशन सिंदूर तक…” 15 दिन में भारत के 15 एक्शन…और तोड़ दी पाकिस्तान की कमर!

“पिक्चर अभी बाकी है!” ऑपरेशन सिंदूर पर पूर्व आर्मी चीफ नरवणे का बड़ा मैसेज, क्या भारत की और बड़ी कार्रवाई की तैयारी?

Tags :
Air Alert IndiaAir Travel AlertAirstrike IndiaEmergency MeasuresFlight Cancellationflight statusIndia securityIndian airportsOperation ImpactOperation SindoorOperation Sindoor ImpactPakistan Striketravel advisoryTravel Disruptionएयर स्ट्राइक अपडेटएयरपोर्ट बंदट्रैवल गाइडफ्लाइट कैंसिलयात्रा सलाहसुरक्षा अलर्ट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article