• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

शांति मिलेगी मेरे पति को...,’ ऑपरेशन सिंदूर पर शुभम द्विवेदी की पत्नी की दिल छूने वाली बात!

शुभम द्विवेदी की पत्नी ने ऑपरेशन सिंदूर को बताया इंसाफ का प्रतीक, कहा- अब आत्मा को शांति मिलेगी
featured-img

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ने ऐशन्या ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर किए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार को पीएम मोदी पर पूरा भरोसा था और उन्होंने उस भरोसे के हिसाब से पाकिस्तान से बदला लिया है। ऐशन्या कहा कि जो कार्रवाई की गई है ये उनके पति को सच्ची श्रद्धांजलि है...आज उनकी आत्मा को शांति मिलेगी। (Operation Sindoor) ऐशन्या ने कहा..."मैं प्रधानमंत्री मोदी का बहुत धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मेरे पति की मौत का बदला लिया। मैं बहुत छोटी हूं उन्होंने कुछ कहने या नहीं कहने वाली। लेकिन हमारे परिवार को जिस तरह से उन पर विश्वास था उन्होंने उसी तरीके से जवाब देकर हमारे विश्वास को कायम रखा है।

पाक के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी ने ऐलान किया था कि इस बार आतंकियों को ऐसी सजा दी जाएगी, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी और वहीं हुआ। मंगलवार की रात जब लोग सो रहे थे तो भारतीय सेना ने अपना पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तान की सीमा के 100 किमी अंदर जाकर हमला किया और नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल दाग का तबाह कर दिया। जिनमें आतंकवादी समूह लश्कर-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर भी शामिल है। रक्षा मंत्रालय ने देर रात 1.44 बजे एक बयान में कहा कि सैन्य हमले 'ऑपरेशन सिन्दूर' के तहत किए गए।

पहलगाम में मारे गए थे शुभम् द्विवेदी

कानपुर के रहने वाले व्यापारी शुभम् द्विवेदी अपनी पत्नी ऐशन्या और परिवार के साथ कश्मीर के पहलगाम में घूमने गए थे। उनकी 12 फरवरी को ही शादी हुई थी। ऐशन्या ने बताया कि जब वो वहां पहुंचे तो एक शख्स उनसे आया और उसने उनसे धर्म पूछा, हमने जैसे ही उन्हें हिन्दू बोला आतंकियों ने शुभम् के सिर में गोली मार दी थी। इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें :

“एक हमला…कई बदले…” सिर्फ पहलगाम नहीं ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने उतारे कई पुराने उधार, थर-थर कांपा पाकिस्तान

Operation Sindoor: PM मोदी ने नाम रखा ‘ऑपरेशन सिंदूर’, एयरस्ट्राइक ने पाकिस्तान का गुरूर तोड़ा, भारतीय सेना की विजय!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज