नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ड्रोन हमलों से कांपा पाकिस्तान, ऑपरेशन सिंदूर के बाद तीन धमाकों ने उड़ा दी लाहौर-कराची की नींद!

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की रातें बेचैन, लाहौर-कराची में ड्रोन धमाकों से दहशत का माहौल गहराया
11:21 AM May 08, 2025 IST | Rajesh Singhal

Operation Sindoor: भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान खौफ के साये में जी रहा है। अब खबर आ रही है कि लाहौर में एक के बाद एक धमाके की आवाज सुनाई दे रही है। जिससे लोग घरों बाहर निकलकर इकट्ठा हो रहे है। लाहौर में हो रहे लगातार धमाके से दहशत का माहौल है। पूरे इलाके में सायरन की आवाज गूंज रही है। (Operation Sindoor) मिली जानकारी के अनुसार, जानकारी के मुताबिक, ये धमाके लाहौर एयरपोर्ट के पास हुए हैं। पाकिस्तान की सेना ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और इलाके में सायरन की आवाज सुनाई दे रही है। पाकिस्तान की स्थानीय जियो न्यूज ने इस ब्लास्ट की खबर को कंफर्म किया है।

लाहौर के वाल्टन एयरपोर्ट के पास धमाका

बताया जा रहा है लाहौर के गोपाल नगर और नसीराबाद इलाके में वाल्टन रोड पर वाल्टन एयरपोर्ट के पास कई धमाकों की आवाज सुनी गई। इस वजह से लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए और बताया कि उन्हें सामने आता हुआ धुएं का गुबार दिखाई दिया। इसके बाद तुंरत जानकारी मिलते ही पुलिस और बचाव दल वाल्टन रोड पर पहुंच गए हैं।

बीते दिन ही भारत ने किया था मिसाइल स्ट्राइक

भारत ने बीते मंगलवार-बुधवार की देर रात पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर के भीतर कई ठिकानों पर भीषण मिसाइल स्ट्राइक किया था। इस मिसाइल स्ट्राइक में लश्कर और जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया है। भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के संयुक्त अभियान में किए गए इस हमले में 100 से ज्यादा पाकिस्तानी आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। हालांकि, भारत ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तानी नागरिकों या सेना के ठिकानों को इस हमले में निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने पाकिस्तान को किसी भी उकसावे वाली कार्रवाई से बचने की सलाह दी है।

पाकिस्तान पर हर तरफ से मार

जहां पाकिस्तान सेना एक तरफ भारतीय सेना की मार झेल रही है । वहीं दूसरी तरफ बलूच में BLA ने उसकी नाक में दम किया हुआ है।बुद्धवार को BLA ने पाक सेना की एक कार को निशाना बनाया जिसमें कई सैनिकों के मरने का अंदेशा है।

कराची हवाई अड्डे पर फ्लाइटों...

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कराची हवाई अड्डे पर फ्लाइटों के ऑपरेशन को फिलहाल अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। जिस जगह पर धमाके हुए हैं वो पाकिस्तानी एयरपोर्ट्स के काफी करीब हैं। रिपोर्ट के मुताबिक धमाके की आवाज के बाद पूरे इलाके को पुलिस ने घेर लिया है और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। हालांकि फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि धमाके में कितने लोग हताहत हुए हैं

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान की बौखलाहट चरम पर! ऑपरेशन सिंदूर के बाद LoC पर नागरिकों को बनाया निशाना

 

Operation Sindoor: पाकिस्तान सेना की बेशर्मी….आतंकियों की लाशों पर बहाए आंसू, ऑपरेशन सिंदूर से सच्चाई सामने आई

Tags :
Drone strike PakistanIndia defence newsIndia RetaliationIndo-Pak ConflictIndo-Pakistan tensionKarachi drone strikeLahore BlastLahore Karachi panicLOC AttackOperation SindoorPakistan blastsऑपरेशन सिंदूर के बादऑपरेशन सिंदूर प्रभावऑपरेशन सिंदूर सफलताड्रोन हमले पाकिस्तान मेंपाकिस्तान आतंकवादी हमलापाकिस्तान ड्रोन हमलापाकिस्तान नागरिकों पर हमलापाकिस्तान विस्फोटपाकिस्तान सुरक्षा संकटभारतीय सेना जवाब

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article