नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

11 सैनिक सुपुर्द-ए-खाक, 78 गहरे घाव और करोड़ों का नुकसान....पाकिस्तान लगाने लगा भारत से भिड़ने का हिसाब!

LOC पार भारत की सटीक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में मातम, अस्पतालों में भर्ती सैनिक बयां कर रहे हैं सच्चाई
01:12 PM May 13, 2025 IST | Avdesh
LOC पार भारत की सटीक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में मातम, अस्पतालों में भर्ती सैनिक बयां कर रहे हैं सच्चाई

Operation Sindoor: पाकिस्तान ने भारत की जवाबी कार्रवाई में हुए भारी नुकसान को आखिरकार स्वीकार कर लिया है। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के अनुसार, 6 और 7 मई को भारत के हमलों में 11 सैनिक मारे गए और इसके अलावा, 78 सैन्य कर्मी घायल हुए हैं.

वहीं गोलीबारी में 40 नागरिकों की भी जान चली गई है. साथ ही पाकिस्तान ने ये भी माना कि भारतीय मिसाइल हमलों में पाकिस्तानी एयरफोर्स सिस्टम को भारी नुकसान पहुंचाया है. (Operation Sindoor)इधर भारतीय सेना ने अपनी जवाबी कार्रवाई के बाद दी जानकारी में साफ तौर पर कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर में 100 आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया है.

पाकिस्तान ने गिनाए सैनिकों के नाम

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक नियंत्रण रेखा (LoC) पर गोलाबारी में 40 नागरिक मारे गए, जिनमें सात महिलाएं और 15 बच्चे शामिल हैं, जबकि 121 लोग घायल हुए, जिनमें 27 बच्चे और 10 महिलाएं हैं. इस टकराव को पाकिस्तान ने 'ऑपरेशन बुनयान-उन-मार्सस' नाम दिया, जो भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' का जवाब था. वहीं 11 सैनिकों में नायक अब्दुल रहमान, नायक वकार खालिद, लांस नायक दिलावर खान, इकरामुल्लाह, सिपाही अदील अकबर और सिपाही निसार शामिल हैं. इसके अलावा पाकिस्तानी वायुसेना को भी गंभीर नुकसान हुआ है जिसमें स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ, मुख्य टेक्नीशियन औरंगजेब जैसे नाम मौत के मुंह में समा गए.

पहले किया खंडन...अब आया लाइन पर!

बता दें कि पाकिस्तान ने शुरू में भारतीय हमलों में नुकसान के दावों का खंडन किया, लेकिन अब सामने आए सबूतों ने उसके झूठ को उजागर कर दिया.

पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने रावलपिंडी के एक अस्पताल में घायल सैनिकों से मुलाकात की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह वीडियो पाकिस्तान के फर्जी दावों की पोल खोलता है। इस घटना ने दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है.

सामने आया पाकिस्तान का असली चेहरा

गौरतलब है कि भारत के साथ तनाव के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने दोनों देशों में शांति की अपील की है, लेकिन सीमा पर तनाव बरकरार है.

इस बीच यह स्वीकारोक्ति पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि उसने लंबे समय तक अपने नुकसान को छिपाने की कोशिश की थी. पाकिस्तानी सेना की यह कमजोरी अब दुनिया के सामने आ चुकी है। यह घटना दोनों देशों के बीच भविष्य के संबंधों को और जटिल बना सकती है.

जानकारों का मानना है कि इस टकराव ने पाकिस्तान की सैन्य तैयारियों और रणनीति पर गंभीर सवाल उठाए हैं और पाकिस्तान की जनता में भी इस नुकसान को लेकर असंतोष बढ़ रहा है, और सरकार पर जवाबदेही का दबाव बन रहा है.

Tags :
Breaking News IndiaCMH LahoreCross Border ActionIndia defence newsIndia Strikes BackIndia-Pakistan tensionindian armyLOC हमलाMilitary RetaliationNATIONAL SECURITYOperation SindoorPak Army CasualtiesPM ModiSurgical Strikeआतंकवाद का जवाबपाकिस्तान की सच्चाईपाकिस्तान की हारभारत की ताकतमरियम नवाजसेना का बदला

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article