नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पाकिस्तान की बौखलाहट चरम पर! ऑपरेशन सिंदूर के बाद LoC पर नागरिकों को बनाया निशाना

भारत की कार्रवाई से घबराया पाकिस्तान, LoC पर नागरिक इलाकों में की फायरिंग, ऑपरेशन सिंदूर के बाद तनाव चरम पर
09:38 AM May 08, 2025 IST | Rajesh Singhal

Operation Sindoor: पाकिस्तानी सैनिकों ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा पार से गोलाबारी की। एक दिन पहले भारतीय सशस्त्र बलों ने पड़ोसी देश में आतंकी ढांचे को निशाना बनाते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया था। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से आधी रात के बाद करनाह इलाके में नागरिक इलाकों को निशाना बनाया गया और गोले और मोर्टार दागे गए। (Operation Sindoor)भारतीय सशस्त्र बलों ने बिना उकसावे के की गई गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

नागरिकों को निशाना बना रहा पाकिस्तान

ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान ने बौखलाहट में LoC के पास बेसिर-पैर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें पुंछ, राजौरी और कुपवाड़ा सेक्टर के सीमावर्ती इलाकों में 10 नागरिक मारे गए। इसके आलावा पाकिस्तान द्वारा चलाए गये गोलीबरी में 33 से अधिक लोग घायल, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना ने LoC के पार पाकिस्तानी चौकियों पर सटीक आर्टिलरी और मिसाइल हमले किए। राजौरी-पुंछ और कुपवाड़ा सेक्टरों में कम से कम 6 चौकियां पूरी तरह ध्वस्त। ड्रोन और सैटेलाइट इंटेलिजेंस के जरिये हमलों की निगरानी की गई। भारतीय सेना ने इसे नॉन-एस्केलेटरी डिफेंसिव स्ट्राइक बताया है।

इलाका खाली करने का निर्देश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को नियंत्रण रेखा के आसपास वाले नागरिकों को इलाका खाली करने का आदेश दिया है। अमित शाह सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से फोन पर लगातार संपर्क में हैं। गृह मंत्री ने नियंत्रण रेखा के पास के नागरिकों को बकर में सुरक्षित स्थानों पर ट्रांसफर करने का निर्देश दिया, उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सुरक्षा भारत की प्राथमिकता है।

ये भी पढ़ें:

Operation Sindoor: ट्रंप का इशारा साफ…भारत या पाकिस्तान? अमेरिका किसके साथ खड़ा होगा, जानिए अंदर की बात!

Operation Sindoor: पाकिस्तान सेना की बेशर्मी….आतंकियों की लाशों पर बहाए आंसू, ऑपरेशन सिंदूर से सच्चाई सामने आई

Tags :
India defence alertIndia Pakistan border tensionIndian Army retaliationIndo-Pak ConflictLine of Control attackLOC firing newsLOC पर हमलाMidnight LOC firingOperation SindoorPakistani army attackPakistani ceasefire violationआतंक के खिलाफ ऑपरेशनऑपरेशन सिंदूर असरऑपरेशन सिंदूर सफलतानागरिकों पर गोलाबारीपाकिस्तान का जवाबपाकिस्तान की बौखलाहटपाकिस्तान फायरिंगभारतीय सेना जवाबमोदी सरकार कार्रवाई

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article