• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पाकिस्तानी हमले पर पीएम मोदी की नजर, हर मूवमेंट की ली अपडेट, रातभर चला ऑपरेशन अलर्ट

PM मोदी ने पाकिस्तान के हर हमले पर नजर रखी, रातभर खुफिया अपडेट ली, सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया
featured-img

Operation Sindoor:08-09 मई की रात पाकिस्तान की ओर से भारत के सरहदी इलाकों में लगातार हमले किए गए। हालांकि भारत ने इन सभी हमलों को आसमान में ही निष्क्रिय कर दिया। वहीं पीएम मोदी भी पूरी रात पाकिस्तान की ओर से किए गए हमलों की अपडेट लेते रहे। पीएम मोदी ने हर हमले पर पूरी रात नजर रखी। (Operation Sindoor) उन्होंने रात में ही विभिन्न राज्यों की लीडरशिप से रिपोर्ट ली। पीएम मोदी लगातार अधिकारियों से इस ऑपरेशन से जुड़ी हर अपडेट लेते रहे।

हर हमला किया नाकाम

पाकिस्तान की ओर से रात में भारत के कई शहरों को निशाना बनाया गया। इसके बाद विभिन्न शहरों में ब्लैकआउट रखा गया। फिलहाल सीमावर्ती इलाकों को अलर्ट पर रखा गया है। भारत ने पाकिस्तान के तीन लड़ाकू विमानों को भी मार गिराया है, जिनमें दो जेएफ-17 और एक एफ-16 शामिल हैं और उनका एक पायलट भी पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि इस पायलट को राजस्थान के लाठी से पकड़ा गया है। इसी क्रम में गुरुवार रात को पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। वहीं, गुजरात में भी कुछ ड्रोन देखे गए।

BSF ने 7 आतंकियों को किया ढेर

वहीं शुक्रवार की सुबह जम्मू कश्मीर के सांबा में आतंकी घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम कर दी गई है। BSF ने 7 पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है। मिली जानकारी के मुताबिक, जम्मू फ्रंटियर बीएसएफ के सांबा सेक्टर में 8 और 9 मई 2025 की मध्य रात्रि में आतंकवादियों के एक बड़े समूह द्वारा घुसपैठ की कोशिश की गई, जिसका पता निगरानी ग्रिड द्वारा लगाया गया। इस घुसपैठ की कोशिश को ढांढर पोस्ट पर पाक रेंजर्स की गोलीबारी से समर्थन मिला। बीएसएफ के सतर्क जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए कम से कम 7 आतंकवादियों को मार गिराया और पाक पोस्ट ढांढर को भारी नुकसान पहुंचाया।

यह भी पढ़ें:

जैसलमेर में जिंदा बम मिलने से मचा हड़कंप, सेना मौके पर पहुंची, रिहायशी इलाका खाली!

LOC पर बीएसएफ का करारा जवाब, 7 जैश आतंकियों को मार गिराया, उरी में एक महिला की मौत!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज