नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पाक सांसद ने संसद में खोली सरकार की पोल, कहा... शहबाज मोदी से डरते हैं, नाम तक नहीं लेते

पाक सांसद का शहबाज शरीफ पर सीधा हमला, कहा- मोदी का नाम लेने से भी कांपते हैं हमारे प्रधानमंत्री
04:31 PM May 09, 2025 IST | Rajesh Singhal
पाक सांसद का शहबाज शरीफ पर सीधा हमला, कहा- मोदी का नाम लेने से भी कांपते हैं हमारे प्रधानमंत्री

Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान सीमा पर जारी बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के अंदर राजनीतिक उथल-पुथल भी तेज हो गई है। जहां सीमा पार सैन्य संघर्ष गहराता जा रहा है, वहीं इस्लामाबाद की संसद में भी असंतोष की लहर उठने लगी है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की भारत के प्रति 'नरम' नीति को लेकर अब विपक्षी सांसदों ने तीखी आलोचना शुरू कर दी है। सांसद शाहिद अहमद ने कहा... शहबाज गीदड़ हैं।
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई) के सांसद शाहिद अहमद खट्टक ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के खिलाफ बेहद तीखे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें "गीदड़" कह डाला। (Operation Sindoor)उन्होंने सदन में कहा... जब पूरा देश भारत के खिलाफ एकजुटता की मांग कर रहा है, हमारे जवान सरहदों पर जान गंवा रहे हैं, तब प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ एक शब्द नहीं बोल पा रहे. क्या यह नेतृत्व है या कायरता?"

जब देश का प्रधानमंत्री बुजदिल हो..

पाकिस्तानी सांसद इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने शहबाज शरीफ को बुजदिल बता डाला। पाकिस्तानी सांसद ने आगे कहा कि इस वक्त बॉर्डर पर खड़ा फौजी हमारी तरफ उम्मीद से देख रहा है। देश का प्रधानमंत्री आईना होता है। वो उसकी तरफ देख रहा है कि हमारा लीडर दिलेरी से मुकाबला करेगा। जब देश का प्रधानमंत्री बुजदिल हो.. मोदी का नाम तक न ले सके, वो बॉर्डर पर खड़े फौजी को क्या पैगाम देगा?

पाक सेना का दावा... 35 भारतीय ड्रोन गिराए

पाक सेना के मीडिया प्रवक्ता ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में दावा किया कि भारत द्वारा हालिया दिनों में किए गए ड्रोन हमलों के दौरान अब तक कुल 35 ड्रोन मार गिराए जा चुके हैं. उन्होंने आगे कहा कि इन हमलों में 31 पाकिस्तानी नागरिकों की जान गई है जबकि 57 घायल हुए हैं। इससे पहले गुरुवार को सेना ने 25 ड्रोन को मार गिराने का दावा किया था। सेना के अनुसार भारत ने अब तक 9 विभिन्न स्थानों पर ड्रोन हमले किए, जिनमें सैन्य और नागरिक दोनों ठिकानों को निशाना बनाया गया। इन दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है, और भारतीय पक्ष ने इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

यह भी पढ़ें:

Tags :
India NewsIndia-Pakistan ConflictIndia-Pakistan tensionIndian AttackIndian Military ActionInternational RelationsmodiModi Name FearOperation SindoorPakistan CrisisPakistan militarypakistan newsPakistan ParliamentPakistan PM"Pakistani governmentPakistani MPPakistani PoliticsPM ModiShehbaz CowardShehbaz SharifShehbaz vs Modiइंडिया न्यूज़ऑपरेशन सिंदूरगीदड़ पीएमपाकिस्तान न्यूजपाकिस्तान संकटपाकिस्तान संसदपाकिस्तानी राजनीतिपाकिस्तानी सरकारशहबाज डरशहबाज शरीफ

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article