Operation Sindoor: PM मोदी ने नाम रखा 'ऑपरेशन सिंदूर', एयरस्ट्राइक ने पाकिस्तान का गुरूर तोड़ा, भारतीय सेना की विजय!
Operation Sindoor: भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर एयरस्ट्राइक करके आतंकियों का बड़े स्तर पर सफाया किया है. पहलगाम आतंकी हमले के बदले में भारतीय सेना ने मिशन सिंदूर लॉन्च किया और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें 90 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है।(Operation Sindoor) अब ये भी सामने आया है कि स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को इस ऑपरेशान का नाम दिया था। पीएम मोदी ने खुद ही भारतीय सेना के इस ऑपरेशन का नाम ‘मिशन सिंदूर’ रखा था।
भारत से ऐसे ही जाने नहीं देगा...
पहलगाम आतंकी हमले के बाद यानी 1 हफ्ते पहले प्रधानमंत्री ने अहम बैठक ली थी। इस बैठक में पीएम मोदी ने साफ संदेश दिया था कि आतंकियों ने पुरुषों को टारगेट किया है। पीएम मोदी ने कहा था कि कई महिलाएं इस आतंकी हमले की वजह से विधवा हो गई हैं। हमें जवाब देना है और ये दिखाना है कि भारत से ऐसे ही जाने नहीं देगा। इसके बाद पीएम मोदी ने खुद ही इस सैन्य ऑपरेशन का नाम 'मिशन सिंदूर' रखाद्ध
परिवारों के सामने पुरुषों को...
पहलगाम आतंकी हमले में आतंकियों ने चुन-चुन पर पुरुषों को निशाना बनाया था और पत्नियों के सामने ही उनके पतियों को गोली मार दी थी। आतंकियों ने ना बच्चों को टारगेट किया था और ना ही महिलाओं को टारगेट किया था। उन्होंने परिवारों के सामने पुरुषों को चुन-चुन कर और धर्म पूछकर मारा था। इसको लेकर देश में काफी गुस्सा था...जिस तरह से महिलाओं के सामने उनके सिंदूर को उजाड़ दिया गया था, उसके लेकर भारवासियों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा था।
यह भी पढ़ें: