LOC पर बीएसएफ का करारा जवाब, 7 जैश आतंकियों को मार गिराया, उरी में एक महिला की मौत!
Operation Sindoor:भारत पाक तनाव के बीच पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का भारतीय सेना ने कड़ा जवाब दिया है। पाक की ओर से किए गए ड्रोन और मिसाइल अटैक को भारतीय रक्षा सिस्टम ने हवा में ही नष्ट किया। इसी बीच जम्मू के सांबा जिले में गुरुवार (8 मई, 2025) को बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम किया। (Operation Sindoor) बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से सांबा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सात आतंकवादियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि 10-12 आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में थे। बाकी आतंकवादी वापस पाकिस्तान की तरफ भाग गए।
उरी सेक्टर में एक महिला की मौत
कश्मीर के बारामूला जिले के उरी इलाके में सीमा पार से हुई फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई, वहीं एक अन्य घायल हो गई। बताया कि रजरवानी से बारामूला जा रहा एक वाहन मोहुरा के पास गोलाबारी की चपेट में आ गया। इस हादसे में नरगिस बेगम नाम की महिला की मौत हो गई है। इसके अलावा हफीजा पत्नी रजीक अहमद खान घायल हो गईं। हफीजा को तुरंत इलाज के लिए जीएमसी बारामूला ले गए।
वहीं बीएसएफ ने सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से की गई भारी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया। अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे शकरगढ़ और सियालकोट इलाकों को टारगेट कर बीएसएफ ने भी जवाबी फायरिंग की। ऑपरेशन सिंदूर में भी इन्हीं दो इलाकों को भारतीय वायुसेना ने टारगेट किया था। रक्षा मंत्रालय ने अपने एक बयान में पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों के हमलों को नष्ट करने की पुष्टि की।
VIDEO | Jammu and Kashmir: Morning visuals from Baramulla town.
Sirens and numerous explosions were reported in Akhnoor, Samba, Baramulla and Kupwara and several other places as the Indian military carried out a massive night aerial vigil along the border with Pakistan.… pic.twitter.com/JBswXiznYQ
— Press Trust of India (@PTI_News) May 9, 2025
बारामुल्ला में सामान्य स्थिति
अखनूर, सांबा, बारामुल्ला और कुपवाड़ा तथा कई अन्य स्थानों पर सायरन बजने और कई विस्फोटों की सूचना मिली, क्योंकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान से लगी सीमा पर रात में हवाई निगरानी की। शुक्रवार सुबह अधिकांश सड़के सूनी नजर आई। कुछ लोग घूमते दिखे, तो कुछ लोग अपनी भेड़...बकरियों को लेकर जाते दिखे। फिलहाल स्थिति सामने दिख रही है।
यह भी पढ़ें:
ना रफ्तार बची, ना रेंज….पाकिस्तान की हमास-स्टाइल मिसाइलें भारत के रक्षा-कवच से टकरा कर बिखर गईं!
जैसलमेर में अटैक की कोशिश…बॉर्डर एरिया में स्कूल बंद, बंकर खुले ! बॉर्डर पर कैसे हालात?
.