• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जैसलमेर-बाड़मेर पर हाई अलर्ट, पाकिस्तान से सटी सीमाएं सील, भारत ने बढ़ाई फोर्स की तैनाती

बाड़मेर और जैसलमेर में सख्त सुरक्षा, पाकिस्तान सीमा से जुड़ी गतिविधियों के मद्देनजर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया
featured-img

Operation Sindoor:भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव इतना बढ़ गया है कि दोनों एक दूसरे पर मिसाइलों से हमला कर रहे हैं। ऐसे राजस्थान के जोधपुर और बाड़मेर जिले में अगले आदेश बाजार बंद करने की बात सामने आ रही है। प्रशासन ने लोगों को घर में रहने की सलाह दी है और एक साथ ग्रुप में निकलने पर रोक लगाई गई है। (Operation Sindoor)सीमा से जुड़े हुए जिले में होने वाले सभी सामूहिक आयोजन या समारोह पर पाबंदी लगा दी है। इन जिलों में हालात 'लॉकडाउन' जैसे हैं, जहां प्रशासन जनता से सहयोग करने की अपील करने के साथ घरों में रहने की बात कह रहा है।

बाड़मेर हवाई हमले की आशंका...

राजस्थान के बाड़मेर में हवाई हमले की आशंका जताई गई है। बाड़मेर की जिला कलेक्टर द्वारा लोगों को बार-बार निर्देश दिए जा रहे है। प्रशासन ने सभी लोगों को घरों में रहने के निर्देश जारी किया है। जिले में आवाजाही पूरी तरह से बंद करने के लिए कहा गया है। बाड़मेर शहर में एंट्री बंद कर दी गयी है।

जैसलमेर युद्ध जैसे हालात

जैसलमेर में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच युद्ध जैसे हालात है। जैसलमेर में भारतीय सेना ने आने और जाने के प्वाइंट पूरी तरह से बंद कर दिए हैं। सभी रास्ते और दुकानें बंद कर दी गई हैं। पोकरण के आस पास इलाके में धमाकों की आवाज सुनाई दी है। पोकरण में तीन धमाके हुए है, गाँव खाली कराया है।

श्रीगंगानगर के हालात

श्रीगंगानगर में शनिवार को रेड अलर्ट घोषित किया गया था। थोड़ी देर पहले यहां ग्रीम अलर्ट घोषित किया गया है। जानकारी के मुताबिक, यहां पाकिस्तान का हमला नाकाम कर दिया गया है। इसके मिसाइल को मार गिराया गया है। जानकारी के मुताबिक, यहां पाकिस्तान का हमला नाकाम कर दिया गया है। इसके मिसाइल को मार गिराया गया है।

इमरजेंसी सेवाओं के लिए 5 करोड़

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सर्वदलीय बैठक कर रहे हैं। इसमें डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस विधायक रफीक खान, बसपा विधायक मनोज न्यांगली, RLD विधायक डॉ सुभाष गर्ग, सरकारी मुख्य सचेतक जागेश्वर गर्ग और मंत्री जोगाराम पटेल के साथ अन्य अधिकारी शामिल है। राज्य सरकार ने तनाव जैसे हालात के बीच बॉर्डर जिलों को इमरजेंसी सेवाओं के लिए 5 करोड़ रुपए का फंड जारी किया है।

बीकानेर में भी रेड अलर्ट

पाकिस्तान की ओर से जारी हमले और तनाव के बीच बीकानेर सिटी और नाल के लिए भी रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क और सुरक्षित रहने को कहा है। बीकानेर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि आईए साथ मिलकर अफवाहों को बढ़ने से रोकें।

यह भी पढ़ें:

विदेशी मुद्रा भंडार को लगा झटका, भारत-पाक तनाव के बीच सोने का भंडार भी घटने लगा

पाकिस्तान के दो फाइटर जेट धरती से उड़ते हुए भारत के एयर डिफेंस के शिकार बने, देखें वीडियो

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज