Operation Sindoor: जैश के ठिकानों पर हमला, मसूद अजहर समेत टॉप आतंकी मारे जाने की खबर!
Operation Sindoor:भारतीय सेना ने बुधवार (7 मई, 2025) तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकाने पर मिसाइल हमला किया। सेना ने प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालयों को निशाना बनाया। जिन 9 जगहों को निशाना बनाया गया, उनमें मुजफ्फराबाद में हिजबुल मुजाहिद्दीन का हेडक्वार्टर मस्जिद ए बिलाल, बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और लश्कर का मुख्यालय शामिल है।
जैश को 50 आतंकी मारे गए...
भारत ने मसूद अजहर के मुख्यालय बहावलपुर को निशाना बनाया है। स्ट्राइक में उसके मुख्यालय और मदरसे को नष्ट कर दिया गया है। पाकिस्तान मीडिया ने खुद इसकी पुष्टि की है। इस हमले में जैश को 50 आतंकी मारे गए है। सेना के मुताबिक इस मिशन में कम से कम 23 लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। मिसाइल हमलों से आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप और लॉजिस्टिक बेस पूरी तरह नष्ट कर दिए गए। वहीं भारतीय सेना ने साफ किया कि यह सैन्य कार्रवाई केवल आतंकवादी ढांचे को खत्म करने के लिए की गई है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। यह हमला "गैर-उत्तेजक और मापा हुआ" था।
पहलगाम हमले के बाद लिया गया बड़ा फैसला
यह हमला उस आतंकी घटना के दो हफ्ते बाद किया गया जिसमें पहलगाम में भारतीय जवानों की जान गई थी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अप्रैल को हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में सेना को "पूर्ण ऑपरेशनल स्वतंत्रता" दी थी। सूत्रों के अनुसार, यह पूरा ऑपरेशन भारत के शीर्ष रक्षा अधिकारियों की निगरानी में हुआ। पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ "करारा जवाब देने" के राष्ट्रीय संकल्प को दोहराया। सेना ने मिसाइल हमलों को बेहद सटीक, लक्षित और रणनीतिक बताया। यह एक बार फिर साबित करता है कि भारत आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।
यह भी पढ़ें: