नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

जहां अमेरिका कांपा, भारत पहुंचा.... संबित पात्रा बोले.... 100 साल तक याद रखा जाएगा ऑपरेशन सिंदूर!

संबित पात्रा बोले...'ऑपरेशन सिंदूर' का प्रभाव 100 साल तक रहेगा, भारत ने पाकिस्तान को ऐतिहासिक झटका दिया!
06:32 PM May 12, 2025 IST | Rajesh Singhal
संबित पात्रा बोले...'ऑपरेशन सिंदूर' का प्रभाव 100 साल तक रहेगा, भारत ने पाकिस्तान को ऐतिहासिक झटका दिया!

Operation Sindoor: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद डॉ. संबित पात्रा ने हाल ही में भारत की सैन्य कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तानी आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया' उन्होंने PM मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि पीएम मोदी पहलगाम हमले के वक्त सऊदी दौरे पर थे। (Operation Sindoor) वह तुरंत भारत लौटकर आए।

उन्होंने आगे कहा 'आज भाजपा, उसके कार्यकर्ता और देश के नागरिक सुरक्षाबलों का धन्यवाद करते हैं, जिनकी वजह से ऑपरेशन सिंदूर सफल हो पाया है। अमेरिका की चुप्पी और ड्रोन की सीमाएं जहां खत्म होती हैं, वहां से भारत की नई सैन्य रणनीति शुरू हुई है। बहावलपुर में आतंकियों के सबसे सुरक्षित ठिकानों को निशाना बनाकर भारत ने न सिर्फ जवाब दिया, बल्कि यह भी साफ कर दिया कि अब वह "प्रतीक्षा नहीं, प्रतिकार" के सिद्धांत पर चलेगा। इस पर पूरी तरह से अमल करेगा।

पानी और खून एक साथ नहीं...

संबित पात्रा ने कहा कि इस पूरे तनाव के बीच में सिंधु नदी समझौता को स्थगित किया गया। झेलम और चिनाव अब सम्पूर्ण रूप से भारत में पावर में है। उन्होंने कहा कि पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा। 50 साल तक जो असंभव था वो काम कर दिखाया गया। अटारी वाघा बॉर्डर से ट्रेड रोक दिया गया। वीजा को कैंसिल किया गया। वहां के किसी भी आर्टिस्ट का भारत में शो सिनेमा नहीं चलेगा ये निर्णय लिया गया। इस बीच हमें सऊदी, यूएई, usa जैसे देशों ने हमारा पूर्ण समर्थन किया।

जो 50 साल में नहीं हुआ वो किया

संबित पात्रा ने कहा कि पाकिस्तान को नॉन मिलिट्री एक्शन के जरिए आइसोलेटेड किया गया। 50 वर्ष में जो लागू नहीं हुआ उस टूल को इस्तेमाल किया गया। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। केवल loc नहीं बल्कि अंदर घुस कर पाकिस्तान के टेरर नेटवर्क को ध्वस्त किया। कोई भी सिविलियन नुकसान न हो ये भी सुनिश्चित किया...ऑपरेशन सिंदूर से हमले लश्कर, हिजबुल आदि के ठिकाने ध्वस्त कर दिया है।

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को किया कमजोर

संबित पात्रा ने कहा कि भारत ने न केवल सैन्य कार्रवाई कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है, बल्कि सिंधु जल संधि को निलंबित भी कर दिया। साथ ही, भारत ने पाकिस्तान के साथ व्यापार रोककर उसकी अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की रणनीति के तहत काम किया। उन्होंने कहा 'PM मोदी ने न केवल खून का प्रवाह रोका, बल्कि पानी का प्रवाह भी रोका। संबित पात्रा ने ऑपरेशन की सफलता का सारा श्रेय भारतीय सेना, वायुसेना, और नौसेना को दिया। उन्होंने कहा 'BJP कार्यकर्ता और देश की जनता हमारी सेनाओं को धन्यवाद देती है। जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को ऐतिहासिक सफलता बनाया।' उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऑपरेशन अभी समाप्त नहीं हुआ है और भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगा।

 

यह भी पढ़ें:

रात 8 बजे क्या बड़ा धमाका करेंगे PM मोदी? देशभर में बेचैनी, हर कोई जानना चाहता है जवाब!

S-400 और आयरन डोम ही नहीं, ये हैं दुनिया के सबसे धांसू एयर डिफेंस सिस्टम, बस दो देश करते हैं इस्तेमाल

 

Tags :
100 Years100 सालBahawalpurHistoric ActionIndia Pakistan warindian armyMilitary PowerOperation SindoorPakistanSambit PatraStrategic Victory.terrorismUS Threatअमेरिकी धमकीआतंकवादऐतिहासिक कार्रवाईऑपरेशन सिंदूरपाकिस्तानबहावलपुरभारत सेनाभारत-पाक युद्धरणनीतिक विजयसंबित पात्रासैन्य ताकत

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article