नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Operation Sindoor: खामोशी से आया, तबाही छोड़ गया: भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को किया नेस्तनाबूद

भारतीय कमांडो ने LOC पार कर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया, पाकिस्तान के 9 आतंकी अड्डों को निशाना बनाकर तबाह किया
07:16 AM May 07, 2025 IST | Rajesh Singhal

Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से करीब 15 दिनों तक इंतजार करने के बाद मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को भारतीय सेना ने रात करीब दो बजे के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले शुरू कर दिए। (Operation Sindoor)सबसे बड़ी बात यह है कि जब पूरा पाकिस्तान आधी रात को सो रहा था, तब भारतीय सेना ने अपने मिसाइल से पाकिस्तानी बॉर्डर से करीब 100 किलोमीटर अंदर तक हमला किया।

आतंकी ढांचे को निशाना

रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की है कि ये हमले 'ऑपरेशन सिंदूर' का हिस्सा थे, और इन्हें "केंद्रित, मापा और गैर-उत्कर्षकारी" बताया। इस ऑपरेशन में भारत पर हमलों की योजना बनाने वाले आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया।

यह ऑपरेशन सावधानीपूर्वक तैयार किया गया था—केंद्रित, गैर-उत्कर्षकारी, और पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों से बचने के लिए डिज़ाइन किया गया। भारत ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि उसने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके दोनों में संयम बरता है। हमलों में कुल नौ स्थानों को निशाना बनाया गया, जिनके बारे में माना जाता है कि वे भारत के खिलाफ हमलों की योजना बनाने में शामिल थे।

तीनों सेनाओं ने संयुक्त रूप से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को दिया अंजाम

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि भारतीय सेना की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सफलतापूर्वक निशाना बनाए गए 9 ठिकानों में से चार पाकिस्तान में और पांच पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हैं। पाकिस्तान में स्थित ठिकानों में मुजफ्फराबाद, कोटली, सियाल कोट, चाक अमरू, भिंबर, मुरीदके, बहावलपुर और गुलपुर शामिल हैं। आतंकी शिविरों को निशाना बनाने के लिए विशेष सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया गया। तीनों सेनाओं ने संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम दिया। भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा नियंत्रण रेखा के निकट पाकिस्तानी ठिकानों पर सटीक निशाना साधा गया।

लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर निशाना


रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय सेना ने भारत में आतंकवादी गतिविधियों को प्रायोजित करने में उनकी भूमिका के लिए जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के शीर्ष नेतृत्व को निशाना बनाने के इरादे से हमलों के लिए स्थान का चयन किया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि हमलों में भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की तीनों सेनाओं की सटीक हमला करने वाली हथियार प्रणालियों का इस्तेमाल किया गया। इसमें लोइटरिंग हथियार भी शामिल थे।

प्रधानमंत्री बनाए हुए थे नजर

भारतीय सेना के तीनों अंगों की ओर से मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत हवाई हमलों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद नजर बनाए हुए थे। खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसएस) अजित डोभाल पूरे ऑपरेशन सिंदूर के पल-पल की कार्रवाई पर नजर बनाए हुए थे।

 

खबर अपडेट की जा रही हैं....

Tags :
Army ActionIndian CommandosLOC AttackLOC पार हमलाOperation SindoorPakistan StrikeSecret MissionSurgical OperationSurgical Strike 2.0Terror Camps Destroyedआतंक का सफायाआतंक पर प्रहारइंडियन आर्मी का पलटवारजैश पर वारपाकिस्तान को चेतावनीपाकिस्तान में तबाहीभारत की ताकतभारत की सर्जिकल स्ट्राइकराष्ट्र की रक्षालश्कर खत्म

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article