नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

फतह-II ने उड़ान भरी, भारत ने पलभर में कर दिया ध्वस्त, पाकिस्तान का 'अचूक' हथियार फेल

भारत की एयर डिफेंस सिस्टम ने सिरसा में पाकिस्तान की फतह-II मिसाइल को नष्ट कर दिया, शक्ति का प्रदर्शन
02:40 PM May 10, 2025 IST | Rajesh Singhal
भारत की एयर डिफेंस सिस्टम ने सिरसा में पाकिस्तान की फतह-II मिसाइल को नष्ट कर दिया, शक्ति का प्रदर्शन

Operation Sindoor: पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ ऑपरेशन बनयान उल मरसूस का ऐलान करते हुए फतह बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है। पाकिस्तान ने अपने सबसे खास और अचूक माने जाने वाली फतह-II मिसाइल से शनिवार सुबह भारत पर हमला किया, जिसे हरियाणा के सिरसा में सफलता के साथ रोक दिया गया। भारतीय एयर डिफेंस ने पाक मिसाइल को हवा में ही चकनाचूर कर दिया लेकिन इसके इस्तेमाल ने दुनिया का ध्यान खींचा है।(Operation Sindoor)  इसकी वजह ये है कि फतह को पाकिस्तान की सबसे ताकतवर मिसाइलों में गिना जाता है। ये मिसाइल अगर किसी टारगेट को सफलता के साथ हिट कर देती है तो एक बड़ी तबाही हो सकती है।

 

सिरसा, हरियाणा के दक्षिण में जिला

सिरसा हरियाणा के दक्षिण में जिला है, यह राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से के करीब है, एक तरफ पंजाब से लगा हुआ है. सिरसा में भारतीय वायु सेना का एयर फोर्स स्टेशन है जिसे Sirsa AFS विमान कोड VISA भी कहा जाता है।

फतह-II की रेंज

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पाकिस्तान ने हमले के लिए फतेह-2 मिसाइल का प्रयोग किया। पाकिस्तान की ओर से दागी गई फतह-II मिसाइल को सफलतापूर्वक रोका गया। फतह-II मिसाइल की अनुमानित सीमा लगभग 250 से 400 किलोमीटर है। इसे सैन्य ठिकानों, रडार प्रतिष्ठानों पर हमला करने के लिए डिजाइन किया गया है। फतह-II की रेंज लगभग 400 किलोमीटर तक है। वहीं कथित तौर पर सिरसा में पाकिस्तानी मिसाइल फतह-II को रोकने के बाद भारत ने रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस, पंजाब के शोरकोट में रफीकी एयरबेस और पंजाब के चकवाल में मुरीद एयरबेस में पाकिस्तानी वायुसेना के ठिकानों को निशाना बनाया।

भारत-पाक में बढ़ता तनाव

भारत और पाकिस्तान में लंबे समय बाद इस तरह का तनाव देखने को मिला है, जब मिसाइलों का इस्तेमाल हो रहा है। इसकी शुरुआत 22 अप्रैल के पहलगाम हमले के बाद हुई है। पहलगाम के हमले की जवाबी कार्रवाई के तौर पर भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में हमले किए हैं। इसके बाद पाकिस्तान भी मिसाइल दागने की नाकाम कोशिश कर रहा है।

यह भी पढ़ें:

भारत के प्रहार से कांपा पाकिस्तान, शहबाज ने बुलाई परमाणु युद्ध बैठक, न्यूक्लियर खतरे की दस्तक

 

भारत-पाक जंग के बीच जनरल मुनीर ने ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में लॉन्च किया ‘बुनयान उल मरसूस’, जानिए क्या है इसका मतलब?

Tags :
Air Defence ShieldAir Defence SystemFatah-II missileIndia-Pakistan tensionIndia’s Defence StrengthIndian Air DefenceIndian Air ForceIndian Army StrikeIndian military powerMilitary Response Indiamissile interceptionOperation SindoorPakistan Fighter JetPakistan missile downedPakistan Missile Interceptedपाकिस्तान का 'अचूक' हथियारपाकिस्तान की फतह-IIभारत का एयर डिफेंसभारतीय वायु रक्षा प्रणालीसिरसा एयर डिफेंससिरसा में हमला

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article