नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

मसूद अजहर या हाफिज सईद? पाकिस्तान में मरे आतंकवादियों पर उठे सवाल, क्या है सच्चाई?

क्या ऑपरेशन सिंदूर ने मारा सबसे बड़ा आतंकी? पाकिस्तान में मिले संकेतों से गहराया राज़, मरा हाफिज या अजहर?
02:03 PM May 08, 2025 IST | Rajesh Singhal

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में बहावलपुर के मरकज सुभान-अल्लाह को तबाह कर दिया गया है ये वो जगह है जो मसूद अजहर का सबसे बड़ा ठिकाना बताया जाता है। मरकज तैयबा जो मुरीदके हाफिज सईद के सबसे बड़े टेरर प्वाइंट भी है। लेकिन इन दोनों का तबाह होने के बाद इसमे मरने वालों को लेकर सवाल उठा है कि क्या ताबूतों का सीधा रिश्ता हाफिज सईद या मसूद अजहर से है।

ताबूतों और जनाजे में शामिल बड़े सैनिक अफसरों का आना इसी बात की तरफ इशार कर रहा है कि कोई ब़ड़ा आतंकवादी मारा गया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को खूबसूरत बैसरन घाटी को आतंकियों ने खून से लहूलूहान कर दिया था। (Operation Sindoor) बेकसूर पर्यटकों से धर्म पूछकर उनकी हत्या की थी। इस आतंकी हमले के ठीक 15 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के कई ठिकानों को तहस-नहस कर दिया। भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।

पाकिस्तान में आतंकवादी के ताबूत

पाकिस्तान सरकार की तरफ से जनाजे पर जो फूल चढ़ाए गए उसमें से एक पर COAS (मतलब चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ) लिखा था इसक वहीं दूसरे पर राष्ट्रपति लिखा था। इसके अलावा एक अन्य ताबूत के सामने लश्कर का कमांडर हाफिज अब्दुल रउफ ने खुद नमाज पढ़ी तो लगने लगा की कोई बड़ा आतंकी मारा गया है। ऐसे में इन सबूत से लगाने लगा है कि हाफिज सईद या अजहर मसूद मारा गया है। पाकिस्तान में आतंकवादी के ताबूत पर जो फूल चढ़ाया गया है उस पर COAS लिखा था। पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने ये फूल आतंकी के ताबूत के लिए भेजा है तो इसका मतलब मरने वाला बड़ा आंतकी है।

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने ये फूल आतकंकवादी की मौत पर भेजा है तो क्या ये इतना बड़ा आतंकी हमले में मारा गया कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख और पााकिस्तान के प्रेसीडेंट भी रोने लगे है। ताबूत के सामने जो नमाज पढ़ने वाला लश्कर का कमांडर हाफिज अब्दुल रउफ है। जिसके पीछे पाकिस्तानी सेना के तमाम अफसर हमदर्दी जताते खड़े हैं। भारत ने जो प्रहार किया उसमें हाफिज सईद या मसूद अजहर के प्राण निकल गए है।

ये भी पढ़ें:

धमाकों से थर्राया पाकिस्तान: लाहौर के बाद कराची में भी गूंजा धमाका, मिसाइल अटैक की अटकलें तेज

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर ने लश्कर का मुख्य ठिकाना नष्ट किया, जहां कसाब-हेडली को दी जाती थी ट्रेनिंग और लादेन करता था फंडिंग

Tags :
Hafiz Saeed DeadHafiz Saeed NewsHafiz vs MasoodIndia Surgical StrikeIndian AirstrikeIndian Intelligence SuccessISI ConfusionMasood Azhar KilledMasood Azhar UpdateOperation SindoorPakistan Breaking NewsPakistan Mystery BlastTerror Camp Destroyedआतंकवादी की मौतआतंकियों का सफायाआतंकी ठिकानों पर हमलाऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तानपाकिस्तान में आतंकी हमलापाकिस्तान में हड़कंपभारत की सर्जिकल स्ट्राइक

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article