नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

खतरे के संकेत! जम्मू से राजस्थान बॉर्डर तक हाई अलर्ट, पंजाब और बंगाल में अफसरों की छुट्टियां रद्द

भारत-पाक तनाव के बीच ऑपरेशन सिंदूर शुरू, जम्मू से राजस्थान तक हाई अलर्ट, पंजाब-बंगाल ने अफसरों की छुट्टियां रोकीं
08:41 AM May 10, 2025 IST | Rajesh Singhal
भारत-पाक तनाव के बीच ऑपरेशन सिंदूर शुरू, जम्मू से राजस्थान तक हाई अलर्ट, पंजाब-बंगाल ने अफसरों की छुट्टियां रोकीं

Operation Sindoor:ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान की नापाक हरकतों को देखते हुए जम्मू-कश्मीर से राजस्थान तक विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पंजाब सरकार ने सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद कर दी हैं और उन्हें बिना अनुमति स्टेशन नहीं छोड़ने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली में सरकारी कर्मचारियों के बाद डॉक्टरों की छुट्टी भी रद कर दी गई है।

पंजाब सरकार ने अत्याधुनिक एंटी-ड्रोन सिस्टम की खरीद को मंजूरी

बंगाल सरकार ने भी अपने कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन के माध्यम से हो रही तस्करी रोकने के लिए अत्याधुनिक एंटी-ड्रोन सिस्टम की खरीद को मंजूरी दी गई है। राज्य सरकार 532 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नौ एंटी-ड्रोन सिस्टम स्थापित करेगी। सरकार ने युद्ध और आतंकवादी घटना में घायलों को भी 'फरिश्ते योजना' में शामिल करने का निर्णय लिया है, जिसमें घायलों का इलाज मुफ्त होगा।

चंडीगढ़.... पंचकूला में सभी शापिंग मॉल- रेस्टोरेंट रहेंगे बंद

हरियाणा में सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को अगले आदेश तक स्टेशन नहीं छोड़ने का आदेश दिया गया है। हरियाणा लोक सेवा आयोग की 11 मई की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। चंडीगढ़ और पंचकूला में सभी शापिंग मॉल, सिनेमा, रेस्टोरेंट, क्लब और बाजार शाम सात बजे बंद होंगे। हालांकि मेडिकल स्टोर खुले रह सकते हैं। चंडीगढ़ में किसी भी तरह की आतिशबाजी पर अगले दो महीने तक पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है।

दिल्ली में डॉक्टरों की छुट्टियां रद

राजधानी में सफदरजंग, आरएमएल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कालेज, मौलाना आजाद मेडिकल कालेज और यूनिवर्सिटी कालेज आफ मेडिकल साइंस से जुड़े अस्पतालों में डाक्टरों की गर्मी की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। एम्स में भी फैकल्टी स्तर के डाक्टरों की छुट्टियां रद हो सकती हैं। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद और एमसीडी के कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं।

जम्मू-कश्मीर में बिना वजह सड़कों पर न निकलें लोग

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने लोगों को बिना वजह सड़कों पर नहीं निकलने की हिदायत दी है। कहा गया है कि प्रदेश में सड़कों पर सिविल मूवमेंट पर रोक लगाई गई है। लोग तभी सफर करें जब ऐसा करना बहुत जरूरी हो। अगले आदेश तक सभी स्कूल, कालेज व विश्वविद्यालय भी बंद रहेंगे।

जैसलमेर में गांव खाली कराए गए

राजस्थान के जैसलमेर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 20 किमी के दायरे में स्थित गांवों को खाली करा लिया गया है। सीमावर्ती जिलों में भी जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की बैठकें की जा रही हैं ताकि आपात स्थिति में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके।

यह भी पढ़ें:

पिछली जंग में पाकिस्तान ने भारत के किन शहरों पर किया था अटैक? पूरी लिस्ट

भारत-पाक तनाव चरम पर, सरकार का बड़ा कदम… 32 हवाईअड्डे बंद, क्या आपकी फ्लाइट भी रद्द?

Tags :
Bengal Emergency ActionBorder SecurityBorder StatesEmergency PreparationsFlight Alert IndiaHigh AlertIndia-Pak BorderIndia-Pakistan tensionJammu Border AlertMilitary DeploymentNational Security AlertNationwide AlertOfficers Leave CancelledOperation SindoorPunjab Government AlertRajasthan Border SecurityState Governments AlertTerror Threat AlertWar-like Situationअफसरों की छुट्टी रद्दआतंकी खतरा अलर्टइमरजेंसी तैयारियांऑपरेशन सिंदूरजम्मू बॉर्डर अलर्टदेशव्यापी अलर्टनेशनल सिक्योरिटी अलर्टपंजाब सरकार अलर्टफ्लाइट अलर्ट इंडियाबंगाल इमरजेंसी एक्शनबॉर्डर सिक्योरिटीभारत पाकिस्तान तनावभारत-पाक सीमायुद्ध जैसी स्थितिराजस्थान सीमा सुरक्षाराज्य सरकारें अलर्टसीमावर्ती राज्यसेना की तैनातीहाई अलर्ट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article