Operation Sindoor: एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में हाहाकार, आतंकी ठिकाने तबाह, सड़कों पर सेना और एंबुलेंस की भीड़!
Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर कड़ी कार्रवाई की है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में 9 आतंकी अड्डों को निशाना बनाकर मिसाइलें दागीं। इस एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में दहशत और बेचैनी का माहौल बना हुआ है।(Operation Sindoor) पंजाब प्रांत के मुरीदके और मुजफ्फराबाद से सुबह की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। मुरीदके में भारतीय हवाई हमले के बाद स्थिति गंभीर हो गई और वहां अस्पताल के बाहर एंबुलेंस खड़ी थीं। भारत ने हवाई हमले के दौरान मुरीदके में आतंकवादी संगठन का मुख्यालय निशाना बनाया गया था।
पाक लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी का बयान
पाकिस्तान की सेना ने औपचारिक रूप से तीन शहरों पर भारत द्वारा मिसाइल हमलों की पुष्टि की। लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, भारत ने भवालपुर के अहमद ईस्ट इलाके में सुभानउल्लाह मस्जिद, कोटली और मुजफ्फराबाद में तीन जगहों पर हवाई हमले किए। चौधरी ने पुष्टि की कि नुकसान का आकलन जारी है और आगे की जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी। विदेश मीडिया ने बताया कि आधी रात के बाद पीओजेके में मुजफ्फराबाद के पास जोरदार विस्फोट हुए, जिसके बाद पूरे शहर में बिजली गुल हो गई। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है।
आतंकवादियों के हेडक्वार्टर तबाह...
यह हमला आतंकवादियों के ठिकानों को खत्म करने के लिए किया गया, जिनकी गतिविधियों का पाकिस्तान से जुड़ा हुआ था। मुरीदके में अस्पताल के बाहर खड़ी एंबुलेंस से जाहिर होता है कि हवाई हमले में आतंकी घायल भी हुए हैं। इसके अलावा सडकों पर पुलिस और आर्मी नजर आ रही है। आतंकवादियों के हेडक्वार्टर भारत की स्ट्राइक में बुरी तरह तबाह हुए हैं।
पहलगाम में कर दी थी 26 लोगों की हत्या
पहलगाम हमले में 22 अप्रैल को आतंकियों ने एक नेपाली नागरिक सहित 26 भारतीय नागरिकों की हत्या कर दी थी। भारत ने इस घटना के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। इस्लामाबाद ने इसमें शामिल होने से इनकार किया है और स्वतंत्र व विश्वसनीय जांच में भाग लेने की पेशकश की है।
भारत ने सिर्फ आतंकी कैंपों को तबाह किया
कि भारत ने सिर्फ आतंकी कैंपों को तबाह किया है। आतंक के जिन नौ ठिकानों को वायु सेना ने निशाना बनाया उनमें शामिल हैं- बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, भिंबर, चाक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद शामिल है। वहीं बहावलपुर में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वार्टर और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के हेडक्वार्टर को निशाना बनाया गया।
“सिंधु के पानी से ऑपरेशन सिंदूर तक…” 15 दिन में भारत के 15 एक्शन…और तोड़ दी पाकिस्तान की कमर!
मोदी की रणनीति का मास्टरस्ट्रोक, ‘दायें मुड़ने वाला बायां इशारा देकर किया पाकिस्तान को हैरान’
.