नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारत-पाक तनाव चरम पर, सरकार का बड़ा कदम... 32 हवाईअड्डे बंद, क्या आपकी फ्लाइट भी रद्द?

पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच सरकार ने 32 एयरपोर्ट सील कर दिए, उड़ान से पहले यह चेक करना न भूलें
07:42 AM May 10, 2025 IST | Rajesh Singhal
पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच सरकार ने 32 एयरपोर्ट सील कर दिए, उड़ान से पहले यह चेक करना न भूलें

Operation Sindooor: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र केंद्र सरकार ने सुरक्षा के लिहाज से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। देश की हवाई सीमाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 32 हवाई अड्डों पर अस्थायी रूप से नागरिक उड़ानों को बंद करने का निर्णय लिया है। यह प्रतिबंध 9 मई 2025 से प्रभावी हुआ है और 14 मई की रात तक लागू रहेगा, जो 15 मई को सुबह 5:29 बजे तक प्रभावी माना जाएगा।

प्रभावित हवाई अड्डों की सूची

इसमें उत्तरी और पश्चिमी भारत में 32 हवाईअड्डों को सभी नागरिक उड़ान संचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की गई है। इन हवाई अड्डों में उधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन और जम्मू और जैसलमेर, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर) और लेह शामिल हैं। इसके अलावा, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस और उत्तरलाई को भी बंद कर दिया गया है।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत बढ़ी सतर्कता

इस कदम का उद्देश्य सैन्य अभियान 'ऑपरेशन सिंदूर' के अंतर्गत हो रही गतिविधियों को सुरक्षित और निर्बाध रूप से अंजाम देना है। रक्षा और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट पर हैं और हवाई क्षेत्र की निगरानी अत्यंत सघनता से की जा रही है। सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि देश की हवाई सीमाओं की सुरक्षा में कोई भी चूक न हो। इस फैसले से यह स्पष्ट होता है कि भारत वर्तमान हालात को लेकर बेहद गंभीर है और राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए हर जरूरी उपाय कर रहा है।

 

यह भी पढ़ें: India: नागरिकों को ढाल बना रहा पाकिस्तान ! कर्नल सोफिया ने दिए क्या सबूत?

यह भी पढ़ें: Sindhu Treaty: पाकिस्तान को एक और करारा झटका... सिंधु जल संधि पर वर्ल्ड बैंक का दो टूक जवाब?

Tags :
air travelAirline OperationsAirport AlertAirport ClosedAirport SecurityArmed ConflictCivil Security.Flight CancelledFlight CheckFlight ScheduleFlight UpdatesIndia Pakistan borderIndia Pakistan warIndia-Pakistan tensionIndian GovernmentOperation SindoorPakistan Airport ClosurePakistan CrisisSecurity Alerttravel advisoryउड़ान रद्दएयरपोर्ट अलर्टएयरपोर्ट बंदएयरपोर्ट सुरक्षाएयरलाइन ऑपरेशन्सऑपरेशन सिंदूरनागरिक सुरक्षापाकिस्तान एयरपोर्ट बंदपाकिस्तान संकटफ्लाइट अपडेट्सफ्लाइट चेकफ्लाइट शेड्यूलभारत पाकिस्तान तनावभारत-पाक सीमाभारत-पाकिस्तान युद्धभारतीय सरकारयात्रा सलाहसशस्त्र संघर्षसुरक्षा अलर्टहवाई यात्रा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article