• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भारत-पाक तनाव चरम पर, सरकार का बड़ा कदम... 32 हवाईअड्डे बंद, क्या आपकी फ्लाइट भी रद्द?

पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच सरकार ने 32 एयरपोर्ट सील कर दिए, उड़ान से पहले यह चेक करना न भूलें
featured-img

Operation Sindooor: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र केंद्र सरकार ने सुरक्षा के लिहाज से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। देश की हवाई सीमाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 32 हवाई अड्डों पर अस्थायी रूप से नागरिक उड़ानों को बंद करने का निर्णय लिया है। यह प्रतिबंध 9 मई 2025 से प्रभावी हुआ है और 14 मई की रात तक लागू रहेगा, जो 15 मई को सुबह 5:29 बजे तक प्रभावी माना जाएगा।

प्रभावित हवाई अड्डों की सूची

इसमें उत्तरी और पश्चिमी भारत में 32 हवाईअड्डों को सभी नागरिक उड़ान संचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की गई है। इन हवाई अड्डों में उधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन और जम्मू और जैसलमेर, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर) और लेह शामिल हैं। इसके अलावा, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस और उत्तरलाई को भी बंद कर दिया गया है।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत बढ़ी सतर्कता

इस कदम का उद्देश्य सैन्य अभियान 'ऑपरेशन सिंदूर' के अंतर्गत हो रही गतिविधियों को सुरक्षित और निर्बाध रूप से अंजाम देना है। रक्षा और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट पर हैं और हवाई क्षेत्र की निगरानी अत्यंत सघनता से की जा रही है। सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि देश की हवाई सीमाओं की सुरक्षा में कोई भी चूक न हो। इस फैसले से यह स्पष्ट होता है कि भारत वर्तमान हालात को लेकर बेहद गंभीर है और राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए हर जरूरी उपाय कर रहा है।

यह भी पढ़ें: India: नागरिकों को ढाल बना रहा पाकिस्तान ! कर्नल सोफिया ने दिए क्या सबूत?

यह भी पढ़ें: Sindhu Treaty: पाकिस्तान को एक और करारा झटका... सिंधु जल संधि पर वर्ल्ड बैंक का दो टूक जवाब?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज