नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ऑनलाइन मनी गेमिंग का खेल हुआ खत्म!, जल्द लागू हो जाएगा कानून, जानें पूरी जानकारी

सरकार ने प्रमोशन एंड रेग्युलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास किया।
06:27 PM Aug 21, 2025 IST | Surya Soni
सरकार ने प्रमोशन एंड रेग्युलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास किया।

Online Gaming Bill 2025: देश के लाखों-करोड़ों युवा ऑनलाइन मनी गेमिंग के चक्कर में अपने भविष्य को खतरे में डाल रहे थे। ऑनलाइन मनी गेम से करोड़पति बनने का सपना देखने वाले लोगों को झटका भी लगा है। केंद्र सरकार ने युवाओं के भविष्य की चिंता करते हुए प्रमोशन एंड रेग्युलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल (Online Gaming Bill 2025) लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास किया। जल्द ही राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद यह बिल कानून का रूप ले लेगा। जानें आखिर इस कानून से कैसे युवाओं का भविष्य बर्बाद होने से बचेगा..? और इस कानून का उल्लंघन करने पर क्या है सजा का प्रावधान..?

ई-स्पोर्ट्स और सोशल गेम्स को बढ़ावा

केंद्र सरकार ने पिछले काफी समय से युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वाले ऑनलाइन मनी गेमिंग पर रोकथाम का प्रयास कर रही थी। अब मोड़ सरकार ने बढ़िया पहल करते हुए ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025 पेश किया। इस बिल को दोनों सदन में पास कर दिया। ऑनलाइन गेमिंग बिल का उद्देश्य मुख्य उद्देश्य ई-स्पोर्ट्स और सोशल गेम्स को बढ़ावा देना है। खेल मंत्रालय अब ई-स्पोर्ट्स के लिए नियम, गाइडलाइंस जारी करेगा। साथ ही इसके लिए प्रशिक्षण अकादमी और रिसर्च सेंटर की भी स्थापना की जाएगी।

ऑनलाइन मनी गेमिंग का खेल हुआ खत्म!

देश में हर दिन लाखों-करोड़ रूपये के ऑनलाइन मनी गेमिंग कारोबार हो रहा था। लेकिन अब सरकार ने इसको लेकर गंभीरता दिखाई और ऑनलाइन मनी गेमिंग के कारोबार का लगभग खेल खत्म कर दिया। युवा ऑनलाइन मनी गेमिंग के जाल में फंस रहा था, कई घर परिवार इसके चक्कर में बर्बाद हो रहे थे। ऑनलाइन गेमिंग बिल में साफ प्रावधान किया गया है कि देश में किसी भी प्रकार के ऑनलाइन जुए, बेटिंग और रियल मनी गेम्स की अनुमति नहीं होगी।

3 साल तक की होगी जेल

केंद्र सरकार ऑनलाइन मनी गेमिंग के बिल्कुल खिलाफ नज़र आ रही थी। अब इस बिल से ऑनलाइन मनी गेमिंग की सभी साइट पर नकेल कसी जाएगी। बैंकों और वित्तीय संस्थानों को ऐसे गेम्स से जुड़े ट्रांजेक्शन पर रोक लगानी होगी। यदि कोई व्यक्ति ऑनलाइन मनी गेमिंग सर्विस ऑफर करता है, तो उसे 3 साल तक की जेल या 1 करोड़ रुपये तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन मनी गेमिंग का विज्ञापन करने पर 2 साल तक की जेल या 50 लाख रुपये तक का जुर्माना या दोनों का प्रावधान है।

ये भी पढ़ें:

ट्रंप और पुतिन की वार्ता से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान, कहा- पीछे हटने का सवाल ही नहीं

रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात

Tags :
esports recognition in indiaindia online gaming regulationonline betting ban indiaonline gaming bill 2025promotion and regulation of online gaming billreal money games banned

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article