• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पुलिस थाने पर ग्रेनेड हमला...आतंक का नया मॉड्यूल ! पंजाब में NIA ने क्यों की छापेमारी ?

राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने पंजाब में 15 जगह छापामारी की। यह कार्रवाई आतंकवाद से जुड़े इनपुट के बाद की गई।
featured-img

NIA Raid In Punjab: प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के खिलाफ NIA ने पंजाब में कई जगह छापेमारी की। (NIA Raid In Punjab) राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पंजाब के गुरदासपुर जिले के पुलिस स्टेशन पर 2023 में हुए हमले के मामले में करीब 15 जगहों पर छापा मारा। इस दौरान कई मोबाइल और दस्तावेज जब्त किए गए। NIA को इस मामले की जांच में कुछ चौंकाने वाले तथ्य भी मिले हैं। जिससे पता चलता है कि भारत में आतंक का नया मॉड्यूल तैयार किया जा रहा था।

पंजाब में 15 जगह NIA की रेड

राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA की ओर से पंजाब में 15 ठिकानों पर छापेमारी की गई। यह रेड गैंगस्टर हैप्पी पासिया से जुड़े ठिकानों पर डाली गई। इस दौरान जांच एजेंसी की ओर से कई मोबाइल और कुछ दस्तावेज जब्त किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक NIA ने पंजाब के गुरदासपुर जिले के पुलिस स्टेशन पर हमले के मामले में इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस मामले की जांच के दौरान NIA को पता चला है कि हैप्पी और उसके सहयोगी भारत में हथियार और विस्फोटक सप्लाई में भी शामिल हैं।

NIA Raid In Punjab

पुलिस थाने पर हमला मामले में छापे

NIA के मुताबिक हैप्पी पासिया ने पाकिस्तानी आतंकी रिंदा के कहने पर पंजाब और हरियाणा में कई पुलिस थानों पर ग्रेनेड हमले की साजिश रची थी। एक जगह पुलिस स्टेशन पर हमला किया गया। इस मामले की जांच शुरु की तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। इसके बाद अब NIA की ओर से पंजाब में हैप्पी सिंह से जुड़े कई ठिकानों पर छापा मारा गया। इस दौरान यहां से मोबाइल और कुछ दस्तावेज मिले हैं। जिनके बारे में अब विस्तार से जांच की जा रही है।

आतंक की नई साजिश का इनपुट !

बब्बर खालसा इंटरनेशनल संगठन प्रतिबंधित है। मगर जांच एजेंसी को पता लगा है कि इसके विदेशों में मौजूद सदस्य भारत में आतंकियों का नेटवर्क तैयार करने में जुटे हैं। भारत में आतंक का नया मॉड्यूल तैयार करने के साथ हमले की साजिश भी रची जा रही थी। यह आतंकी विदेशों की जमीन से भारत में आतंक फैलाने की साजिश में जुटे हुए हैं। फिलहाल गृह मंत्रालय के निर्देश पर पुलिस स्टेशन पर हमले के मामले में UAPA के तहत जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: '...तो ज्यादा अच्छा रहता' सर्वदलीय सांसदों को विदेश भेजने पर क्या बोलीं महबूबा मुफ्ती?

यह भी पढ़ें: UP: 'भाजपा चाहे तो समाजवादियों से ट्यूशन ले सकती है' क्या बोले अखिलेश यादव?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज