नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

बिना फास्टैग वाले वाहनों को सरकार ने दी बड़ी राहत, अब केवल 1.25 गुना टोल देना होगा

टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी-लंबी लाइनों से निजात दिलाने के लिए FASTag का इस्तेमाल अनिवार्य किया गया था।
02:13 PM Oct 04, 2025 IST | Surya Soni
टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी-लंबी लाइनों से निजात दिलाने के लिए FASTag का इस्तेमाल अनिवार्य किया गया था।

New Toll Rules: आजकल देशभर के ज्यादातर टोल प्लाजा पर FASTag से ही भुगतान हो रहा है। लेकिन जिन वाहनों में FASTag नहीं लगा होता है या FASTag रिचार्ज खत्म हो चुका होता है, उनको पहले टोल प्लाजा पर दो गुना भुगतान करना पड़ता था। लेकिन अब सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने आम जनता को बड़ी राहत दी है। अगर आपकी कार में FASTag नहीं लगा है तो आपको अब केवल 1.25 गुना टोल देना होगा। इससे देशभर में बड़ी संख्या में वाहन चालकों को फायदा मिलेगा।

FASTag का इस्तेमाल 98 फीसदी हुआ

देशभर में टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी-लंबी लाइनों से निजात दिलाने के लिए FASTag का इस्तेमाल अनिवार्य किया गया था। अब देश में टोल प्लाजा पर करीब 98% हाईवे यूजर्स FASTag का इस्तेमाल कर रहे हैं। FASTag के इस्तेमाल से नकद लेन-देन काफी कम हो गया, जबकि डिजिटल भुगतान को काफी बढ़ावा मिला है। बता दें अब FASTag नहीं होने के एवज में आपको UPI के जरिए भुगतान करने पर सिर्फ 1.25 गुना टोल देना होगा।

ऐसे समझे टोल का भुगतान की पूरी गणित

देशभर में अधिकतर टोल प्लाजा पर FASTag का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से किया जा रहा हैं। जिन गाड़ियों पर FASTag नहीं लगा होता है उन्हें टोल की राशि का दो गुना भुगतान करना पड़ा था। लेकिन अब सरकार ने वाहन मालिकों को बड़ी राहत दी है। पहले किसी वाहन का टोल 100 रुपये है और और FASTag का उपयोग नहीं करते तो नकद देने पर उसे 200 रुपये चुकाने पड़ते थे। लेकिन अब अगर इसका UPI से भुगतान करता है, तो उसे सिर्फ 125 रुपये देने होंगे।

15 नवंबर से लागू होगा नियम

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वाहन मालिकों को टोल भुगतान को लेकर बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। अब जिनके वाहन में FASTag नहीं है, उनको टोल का पेमेंट UPI के जरिए करने पर सिर्फ 1.25 गुना टोल देना होगा। यह नया नियम 15 नवंबर 2025 से लागू हो जाएगा।

ये भी पढ़े:

GST में बदलाव से बड़ी राहत, 2 रुपये लीटर सस्ता हुआ दूध

भारतीय शेयर बाजार में बड़ी बढ़त, सेंसेक्स में 287 अंक की बढ़ोत्तरी

Tags :
Cashless TransactionsDouble Toll FinefastagNew Toll RulesNew Toll Rules hindi newsNew Toll Rules newsNitin GadkariPenalty ReductionToll plazaupi payment

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article