• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

नेपाल में शान्ति बहाल के लिए सेना ने संभाला मोर्चा, हालात अब भी काबू से बाहर

नेपाल में जिस तरह युवाओं ने हिंसक प्रदर्शन किया, उसके बाद अब शान्ति बहाल के लिए सेना ने मोर्चा संभाला लिया है।
featured-img

Nepal Political Crisis: नेपाल में पिछले 48 घंटों में जिस तरह युवाओं ने हिंसक प्रदर्शन किया, उसके बाद अब शान्ति बहाल के लिए सेना ने मोर्चा संभाला लिया है। नेपाल के अलग-अलग हिस्सों में हुई आगजनी और हिंसक घटनाओं में कई लोगों की जान चली गई, जबकि काफी संख्या में लोग घायल हो गए। सोशल मीडिया पर बैन के फैसले पर युवाओं में आक्रोश बढ़ गया था, जिसके बाद नेपाल के पीएम केपी ओली को इस्तीफा देना पड़ा।

शान्ति बहाल के लिए सेना ने संभाला मोर्चा

नेपाल में इस समय हालात काफी बिगड़े हुए हैं। नेपाल सरकार के मंत्रियों और पीएम ने इस्तीफा दे दिया। ऐसे में अब वहां सेना को कमान संभालनी पड़ी। मंगलवार को नेपाल में विरोध प्रदर्शन इतना बढ़ गया था कि प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन को आग के हवाले कर दिया। उग्र प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया। अब देश में फिर से शांति बहाल के लिए सेना को उतारना पड़ा, फिलहाल हालात काबू से बाहर हैं।

पुलिस की गोलीबारी में 19 लोगों की मौत

नेपाल में अचानक हुए तख्तापलट से हालात बिगड़ चुके हैं। देश के युवा सडकों पर हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों को काबू में करने के लिए पुलिस को गोलीबारी भी करनी पड़ी। सोमवार को पुलिस की गोलीबारी में 19 लोग मारे गए। मंगलवार को आंदोलन और उग्र हो गया था। प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा पर हमला हुआ और पूर्व पीएम झलनाथ खनाल की पत्नी को जिंदा जला दिया गया।

सेना प्रमुख ने की शान्ति की अपील

सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल ने एक वीडियो बयान में प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील की। उन्होंने कहा, "हमें मिलकर देश को इस मुश्किल घड़ी से निकालना है। हिंसा से नुकसान ही होगा। बातचीत का रास्ता अपनाएं।" इसके अलावा राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने भी प्रदर्शनकारियों से शांति और बातचीत की अपील की।

ये भी पढ़ें:

KP Oli Resigns: नेपाल में बड़ा उलटफेर, पीएम केपी ओली ने दिया इस्तीफा

सोशल मीडिया पर लगे बैन का नेपाल में भयंकर विरोध, संसद में घुस गए प्रदर्शनकारी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज