नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

KP Oli Resigns: नेपाल में बड़ा उलटफेर, पीएम केपी ओली ने दिया इस्तीफा

KP Oli Resigns: नेपाल में केपी ओली सरकार को एक फैसला बड़ा भारी पड़ गया। हाल ही में नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया पर बैन लगाया था, जिसके बाद युवा प्रदर्शनकारी ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार को बड़ी संख्या...
03:56 PM Sep 09, 2025 IST | Surya Soni
KP Oli Resigns: नेपाल में केपी ओली सरकार को एक फैसला बड़ा भारी पड़ गया। हाल ही में नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया पर बैन लगाया था, जिसके बाद युवा प्रदर्शनकारी ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार को बड़ी संख्या...

KP Oli Resigns: नेपाल में केपी ओली सरकार को एक फैसला बड़ा भारी पड़ गया। हाल ही में नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया पर बैन लगाया था, जिसके बाद युवा प्रदर्शनकारी ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री कार्यालय में दाखिल हो गए। नेपाल में इस बढ़ते प्रदर्शन के बीच पहले गृह मंत्री, कृषि मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने इस्तीफा दिया। इसके कुछ देर बाद ही पीएम केपी शर्मा ओली ने भी इस्तीफा दे दिया है।

ओली ने बुलाई थी सर्वदलीय बैठक

सोमवार को नेपाल में सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के विरोध में Gen-Z का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। पुलिस की गोलीबारी में कई युवाओं ने अपनी जान गंवा दी। इसके बाद भी युवाओं का प्रदर्शन कम नहीं हुआ और मंगलवार को नेपाल के पीएम ने शाम को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। लेकिन दोपहर के समय ही प्रदर्शनकारी सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय में दाखिल हो गए। इसके तुरंत बाद ओली ने इस्तीफा दे दिया।

सोशल मीडिया से हटा दिया था बैन

नेपाल सरकार युवाओं के बड़े आक्रोश के चलते अपने फैसले से पीछे हट गई थी। सोमवार देर रात नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया से बैन हटा दिया था। सोशल मीडिया बैन करने के नेपाल सरकार के फैसले के विरोध में सोमवार को शुरू हुआ प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा। लेकिन इसके बाद भी मंगलवार को नेपाल में शांति नहीं बन पाई। नेपाल में हुए हिंसक प्रदर्शनों में 20 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 200 से अधिक लोग घायल हैं।

सोमवार को भी हुआ था भयंकर विरोध

बता दें नेपाल के पीएम केपी ओली की सरकार ने पिछले हफ्ते फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, वॉट्सऐप, रेडिट और X जैसे 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन लगा दिया था। नेपाल सरकार इसके पीछे नियमों को अनदेखा करने की बात कही थी। नेपाल सरकार के इस फैसले के बाद नेपाल के युवा सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़कर और गेट फांदकर न्यू बानेश्वर स्थित संघीय संसद परिसर में धावा बोल दिया।

ये भी पढ़ें:

ट्रंप और पुतिन की वार्ता से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान, कहा- पीछे हटने का सवाल ही नहीं

रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात

Tags :
Anti-corruption movement NepalKP Sharma OliNepal Gen-Z protestNepal PM resignationNepal political crisisNepal social media ban

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article