सुशीला कार्की ने संभाली नेपाल की कमान, राष्ट्रपति ने दिलाई अंतरिम प्रधानमंत्री पद की शपथ
Nepal New PM: नेपाल में हिंसा के बाद धीरे-धीरे हालात काबू में आ रहे हैं। शुक्रवार को राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। बता दें सुशीला कार्की नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश के रूप में बड़े पद पर रह चुकी है। उनका नाम नेपाल के अंतरिम प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे आगे चल रहा था। आखिरकार कई बैठकों के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने उनको अंतरिम प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। वो नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी है।
भयंकर विरोध के बाद केपी ओली ने दिया था इस्तीफा
बता दें नेपाल के पीएम केपी ओली की सरकार ने पिछले हफ्ते फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, वॉट्सऐप, रेडिट और X जैसे 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन लगा दिया था। नेपाल सरकार इसके पीछे नियमों को अनदेखा करने की बात कही थी। नेपाल सरकार के इस फैसले के बाद नेपाल के युवा सड़कों पर उतर आए। नेपाल में दो दिन तक काफी हिंसक घटनाओं के बाद केपी ओली ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था।
कौन हैं सुशीला कार्की..?
नेपाल आंदोलन से जुड़े लोगों ने सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाने की बात कहीं। बता दें सुशीला कार्की का जन्म 7 जून 1952 को नेपाल के बिराटनगर में हुआ। 1975 में उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की। 11 जुलाई 2016 से 6 जून 2017 तक नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश के रूप में पद संभाला।
शान्ति बहाल के लिए सेना ने संभाला मोर्चा
नेपाल में इस समय हालात काफी बिगड़े हुए हैं। नेपाल सरकार के मंत्रियों और पीएम ने इस्तीफा दे दिया। ऐसे में अब वहां सेना को कमान संभालनी पड़ी। मंगलवार को नेपाल में विरोध प्रदर्शन इतना बढ़ गया था कि प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन को आग के हवाले कर दिया। उग्र प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया। अब सुशीला कार्की ने नेपाल की कमान संभाल ली है। आने वाले दिनों में नेपाल की स्थिति सुधरने की उम्मीद की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
KP Oli Resigns: नेपाल में बड़ा उलटफेर, पीएम केपी ओली ने दिया इस्तीफा
सोशल मीडिया पर लगे बैन का नेपाल में भयंकर विरोध, संसद में घुस गए प्रदर्शनकारी
.