नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

NEET UG परीक्षा से पहले जानें ड्रेस कोड, बैन आइटम्स, और अंगूठे का इम्प्रेशन...यहां हैं जरूरी गाइडलाइंस

NEET UG 2025 परीक्षा के लिए सभी जरूरी गाइडलाइंस, ड्रेस कोड, बैन आइटम्स, और अंगूठे का इम्प्रेशन जानें
12:15 PM May 01, 2025 IST | Rajesh Singhal

NEET UG 2025 : नीट यूजी 2024 परीक्षा 4 मई को होगी। इस परीक्षा को निष्पक्ष और धोखाधड़ी से मुक्त तरीके से आयोजित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठकों का आयोजन कर रहा है। यह परीक्षा देश भर के 550 से अधिक शहरों और 5000 से ज्यादा केंद्रों पर होगी।।(NEET UG 2025 ) पिछले साल यह परीक्षा 571 शहरों (14 विदेशी शहरों सहित) के 4750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जबकि इस बार 552 शहरों में और विदेशों में 14 शहरों में यह परीक्षा होगी।

नीट यूजी परीक्षा के लिए नियम

नीट यूजी परीक्षा में बैठने वाले सभी अभ्यर्थियों को अब परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम से तीन घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य किया गया है।इसके अलावा, इस बार पहली बार हर परीक्षा हॉल में वीडियोग्राफी होगी। परीक्षा के दौरान हर अभ्यर्थी की पहचान सुनिश्चित करने के लिए उनकी वीडियोग्राफी की जाएगी और उनका चेहरा कैमरे की तरफ होना जरूरी होगा। एनटीए ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा के दौरान कोई भी अभ्यर्थी वीडियोग्राफी से मना नहीं कर सकेगा।परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह प्रक्रिया सख्ती से लागू की जाएगी।

एग्जाम पैटर्न

एनटीए की ओर से परीक्षा प्री-कोविड प्रारूप में संपन्न होगी। नीट यूजी परीक्षा 2025 में छात्रों से बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार के कुल 180 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए स्टूडेंट्स को 3 घंटे यानी कि 180 मिनट का समय प्रदान किया जायेगा। प्रत्येक सही उत्तर देने पर छात्रों को 4 अंक दिए जायेंगे। ध्यान रखें कि इस पेपर में माइनस मार्किंग का प्रावधान भी रखा गया है इसलिए छात्र तुक्का लगाने से बचें। गलत उत्तर देने पर 1 अंक की कटौती की जाएगी।

लाइट कलर ड्रेस पहन...

परीक्षार्थी कोई भी लाइट कलर ड्रेस पहन सकते हैं। छात्र ट्राउजर्स या पेंट जिसमें कि कोई मेटल बटन नहीं हो और हाफ शर्ट या टी-शर्ट पहन सकते हैं। छात्राएं सलवार कुर्ता, लेगिंग, पेंट या ट्राउजर्स, टी-शर्ट व कुर्ती पहन सकती हैं। लेकिन ध्यान रहे किसी भी ड्रेस में मेटल के बटन नहीं होने चाहिए। पैरों में हाई हील की सैंडल जूते वर्जित हैं, नॉर्मल स्लीपर्स या सामान्य जूते पहन सकते हैं। आभूषण या मेटल की चीजें जैसे ताबिज, कड़ा पहनकर नहीं जाना है।

ऑरिजनल आइडी साथ जरूर लाएं

परीक्षार्थी ऑरिजनल आईडी जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर कार्ड अथवा 12वीं क्लास का प्रवेश पत्र जिसमें कैंडिडेट की फोटो आ रही हो, इनमें से कोई सी भी एक आइडी साथ लेकर जा सकते हैं। फोटो कॉपी किसी भी सूरत में मान्य नहीं होगी। विद्यार्थियों को पेन भी सेंटर पर ही दिया जाएग। यदि कोई दिव्यांग है तो उससे संबंधित प्रमाण पत्र ले जाने होंगे।

 

Caste Census: कैसे बना देश का सबसे बड़ा राजनीतिक मुद्दा? सभी पार्टियां क्यों हैं एक मंच पर

 

आज से बदले देशभर में 5 बड़े नियम: ट्रेन के रूल में हुए बदलाव तो ATM शुल्क से लेकर बड़े दूध–गैस के दाम…जानिए जेब पर क्या पड़ेगा असर?

Tags :
banned items NEETbiometric rules NEETDress Codeexam day rulesExam Dress RulesNEET 2025 GuidelinesNEET admit cardNEET banned itemsNEET exam 2025NEET Exam RulesNEET latest updateNEET thumb ruleNEET UG 2025अंगूठे का इम्प्रेशनटाइमिंग नियमपरीक्षा गाइडलाइंसपरीक्षा टाइमिंगपरीक्षा निर्देशपरीक्षा में क्या न ले जाएंमेडिकल प्रवेश परीक्षा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article