• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

NEET 2025: 23 लाख परीक्षार्थी कल देंगे NEET परीक्षा, कब खुलेगा परीक्षा केंद्र ? क्या है गाइडलाइन ? जानिए

NEET 2025 परीक्षा का आयोजन कल होगा। इस बार देशभर में करीब 23 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। क्या है गाइडलाइन? जानिए
featured-img

NEET 2025 Exam: NEET 2024 परीक्षा कल रविवार यानी 4 मई को होगी। इस साल देशभर में करीब 23 लाख स्टूडेंट NEET परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। NTA की ओर से इन स्टूडेंट्स के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। (NEET 2025 Exam) इसके साथ ही स्टूडेंट्स एग्जाम में क्या साथ ले जा सकते हैं और क्या नहीं ले जा सकते। इसको लेकर गाइडलाइन भी जारी की गई है। इस बारे में NEET परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स NTA की बेवसाइट की चेक कर सकते हैं।

NEET एग्जाम कल, 23 लाख परीक्षार्थी

NEET परीक्षा का आयोजन कल रविवार 4 मई को होने जा रहा है। जिसमें 23 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा का समय दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा। स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र में प्रवेश सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक मिलेगा। परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड NTA की ओर से 30 अप्रैल को ही जारी किए जा चुके हैं। स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आधार कार्ड लेकर जाना जरुरी होगा। इसके अलावा अगर स्टूडेंट को परीक्षा संबंधी कोई समस्या है तो उसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।

NEET 2025 Exam

परीक्षा केंद्र के लिए क्या गाइडलाइन?

परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स अपने साथ पानी की ट्रांसपेरेंट बोतल रख सकते हैं। सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म ले जाना होगा। इसके अलावा फोटो आईडी कार्ड की मूल कॉपी साथ लेकर जाएं। परीक्षा केंद्र पर मोटे या बड़े बटन वाले कपड़े और मोटे सोल वाले जूते पहनने की अनुमति नहीं है। नोट्स, पेपर का टुकड़ा, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव जैसी चीजें अनुमत नहीं हैं। मोबाइल फोन, ईयर फोन, स्मार्टवॉच, हेल्थ बैंड्स भी बैन हैं। सनग्लासेस, बेल्ट, कैप, ब्रेसलेट, मेटल के सामान पहनना भी अनुमत नहीं है।

स्टूडेंट्स के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी ?

NEET स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड, एग्जाम सेंटर की जानकारी NTA की बेवसाइट पर भी अपलोड की गई है। स्टूडेंट्स neet.nta.nic.in से जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा अगर किसी स्टूडेंट को परीक्षा या केंद्र से संबंधित कोई परेशानी है, तो उसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। स्टूडेंट्स कोई भी परेशानी होने पर NTA की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 011-40759000, 011-69227700 पर शिकायत कर सकते हैं। बेवसाइट पर हेल्पलाइन ईमेल भी जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: Ram Darbar Ayodhya: 23 मई को मूर्तियों से सजेगा राम दरबार, हर घंटे केवल 50 भक्त कर पाएंगे दर्शन

यह भी पढ़ें: NEET घोटाले में बड़ा खुलासा, 26 MBBS छात्र दोषी, CBI की सिफारिश पर 14 की पढ़ाई खत्म!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज