• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बीजेपी-जेडीयू 101-101 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, कुछ इस तरह NDA ने किया सीटों का वितरण...

NDA Seat Sharing: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है। हाल ही में चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा कर दी थी। उसके बाद तमाम राजनीतिक दलों ने बिहार में सीटों का वितरण का...
featured-img

NDA Seat Sharing: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है। हाल ही में चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा कर दी थी। उसके बाद तमाम राजनीतिक दलों ने बिहार में सीटों का वितरण का कार्य तेज कर दिया था। रविवार देर शाम NDA ने बिहार चुनाव के लिए सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय कर दिया। इस बार बिहार चुनाव में बीजेपी-जेडीयू बराबर 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसको लेकर बिहार बीजेपी के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हम NDA के साथियों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय किया।

NDA ने किया सीटों का वितरण (243 सीट)

बिहार विधानसभा को लेकर अगले महीने चुनाव होने जा रहे हैं। बिहार में कुल 243 विधानसभा सीट हैं, जिसको लेकर रविवार को NDA ने सीटों का वितरण पूरा किया। इस बार बिहार में बीजेपी और जेडीयू को बराबर 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि चिराग पासवान की LJP (R) 29 सीटों पर चुनाव लड़ना तय किया हैं। वहीं उपेंद्र कुशवाहा की RLM- 6 सीटों पर और जीतनराम मांझी की पार्टी HAM 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

छोटे भाई- बड़े भाई का रोल खत्म

बिहार में इस बार NDA में छोटे भाई- बड़े भाई का रोल खत्म हो गया। पिछली बार जेडीयू ने बीजेपी के मुकाबले ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ा था। ऐसे में बड़े भाई की भूमिका में जेडीयू नज़र आई। लेकिन इस बार भाजपा के बिहार के अध्यक्ष ने पहले ही बयान दिया था कि बिहार चुनाव में छोटे भाई- बड़े भाई कि भूमिका नहीं रहेगी। ऐसे में अब भाजपा इस बार पिछले चुनाव से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए पूरी ताकत लगा देगी।

दो चरणों में चुनाव होंगे

हाला ही में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार चुनाव की तारीखों का एलान किया था। बिहार में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले फेज का मतदान 6 नवंबर को होगा और दूसरे फेज में 11 नवंबर को वोटिंग होगी। 14 नवंबर को नतीजे आएंगे। बिहार की 243 सीटों पर चुनाव होंगे। बिहार में 40 सीट आरक्षित की गई हैं। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में कुल 7.43 करोड़ मतदाता हैं। इनमें करीब 3.92 करोड़ पुरुष, 3.50 करोड़ महिला और 1,725 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:

बिहार चुनाव तारीखों का एलान, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग... 14 को आएंगे नतीजे

गहलोत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बिहार चुनाव में कांग्रेस ने सीनियर ऑब्जर्वर किया नियुक्त

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज