नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

National Herald: सोनिया गांधी, राहुल गांधी को आना होगा कोर्ट ! नेशनल हेराल्ड केस में क्यों मिला नोटिस ?

नेशनल हेराल्ड केस की अगली सुनवाई में सोनिया गांधी, राहुल गांधी को कोर्ट में पेश होना होगा। इन्हें नोटिस जारी हुए हैं।
04:31 PM May 02, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मुसीबतें बढ़ती दिख रहीं हैं। ED की ओर से इस मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट पेश की गई। (National Herald Case) इसके बाद अब अदालत ने इस मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित अन्य को नोटिस जारी किया है। अब कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को अगली सुनवाई पर कोर्ट में पेश होना होगा।

सोनिया गांधी-राहुल गांधी को नोटिस

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी का नाम भी चार्जशीट में शामिल किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से इस मामले में जांच कर चार्जशीट अदालत में पेश की गई। अदालत ने इस मामले में अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी सहित अन्य को नोटिस जारी किया है। अगली सुनवाई पर इन्हें अदालत में पेश होने के आदेश दिए गए हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने इस मामले में 25 अप्रैल को भी सुनवाई की थी। मगर तब दस्तावेजों की कमी की वजह से नोटिस जारी नहीं किया गया। अब सोनिया गांधी- राहुल गांधी को नोटिस जारी किया गया है।

कोर्ट में पेश होंगे सोनिया-राहुल गांधी

प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में 9 अप्रैल 2025 को चार्जशीट दायर की थी। इसमें प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत आरोप लगाए गए। ED ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ी चार्जशीट में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भी आरोपी बनाया। इसके अलावा कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा सहित कुछ अन्य भी इस मामले में आरोप हैं। अब दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित अन्य को नोटिस जारी किए हैं। जिसके बाद सोनिया गांधी-राहुल गांधी को अदालत में पेश होना होगा।

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस क्या?

नेशनल हेराल्ड केस काफी पुराना बहुचर्चित मामला है। इस मामले में ED की ओर से मनी लॉन्ड्रिंग की बात कही गई है। आरोप है कि यंग इंडियन लिमिटेड के जरिए AJL की 2 हजार करोड़ रुपए की संपत्तियां महज 50 लाख रुपए में हासिल की गईं। यह लेनदेन मनी लॉन्ड्रिंग का हिस्सा था, इसमें एजेएल के 99 फीसदी शेयर यंग इंडियन लिमिटेड को ट्रांसफर किए गए। यंग इंडियन में सोनिया-राहुल गांधी बड़े हिस्सेदार हैं। फिलहाल इस मामले में अदालत सुनवाई कर रही है। सुनवाई के बाद अब नोटिस जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: अब चुन-चुनकर मारे जाएंगे आतंकी ! लश्कर ए तैयबा से जैश तक हर आतंकी की कुण्डली तैयार

यह भी पढ़ें: 'आतंकियों को पालना...इसमें कोई सीक्रेट नहीं', पाकिस्तान के काले कारनामों पर रक्षा मंत्री के बाद बिलावल भुट्टो का भी कुबूलनामा

Tags :
EDnational herald caserahul gandhiSonia gandhiनेशनल हेराल्ड केसप्रवर्तन निदेशालय (ईडी)राहुल गांधीसोनिया गांधी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article