नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

नामीबिया ने किया बड़ा उलटफेर, साउथ अफ्रीका को चार विकेट से हराया

NAM vs SA T20: क्रिकेट के मैदान पर पिछले कुछ समय में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं। अब एक बार फिर क्रिकेट में एक जोरदार उलटफेर हो गया। शनिवार को खेले गए मुकाबले में नामीबिया ने बड़ा उलटफेर...
07:28 AM Oct 12, 2025 IST | Surya Soni
NAM vs SA T20: क्रिकेट के मैदान पर पिछले कुछ समय में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं। अब एक बार फिर क्रिकेट में एक जोरदार उलटफेर हो गया। शनिवार को खेले गए मुकाबले में नामीबिया ने बड़ा उलटफेर...

NAM vs SA T20: क्रिकेट के मैदान पर पिछले कुछ समय में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं। अब एक बार फिर क्रिकेट में एक जोरदार उलटफेर हो गया। शनिवार को खेले गए मुकाबले में नामीबिया ने बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका को चार विकेट से हराया। क्रिकेट में यह पहला मौका था जब किसी एसोसिएट देश ने साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को हरा दिया।

ग्रीन ने चौका लगाकर दिलाई जीत

बता दें इस मैच में नामीबिया ने जबरदस्त खेल प्रदर्शन दिखाकर सभी को हैरान कर दिया। अफ्रीका के 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नामीबिया को अंतिम ओवर में जीत के लिए 11 रनों की दरकरार थी। पहली ही गेंद पर जेन ग्रीन ने छक्का मैच का पासा ही पलट दिया। लेकिन उसके बाद अगले चार गेंदों पर सिर्फ चार रन ही आए, ऐसे में आखिरी गेंद पर नामीबिया को जीत के लिए एक रन की जरुरत थी.. जिस पर ग्रीन ने चौका जड़कर नामीबिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

साउथ अफ्रीका को चार विकेट से हराया

इस मैच की बात करें तो अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 134 रन बनाए। नामीबिया के गेंदबाज़ों ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए अफ्रीका की टीम को कोई मौका नहीं दिया। जिसके कारण उनकी टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। नामीबिया के लिए रूबेन ट्रंपलमान ने गेंदबाज़ी में कहर बरपाया, उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 28 रन देकर 3 विकेट झटके। अफ्रीका की तरफ से जेसन स्मिथ ने 31 रनों की पारी खेलकर स्कोर को 120 रनों के पार पहुंचा दिया।

जेन ग्रीन की धमाकेदार बल्लेबाज़ी

जेन ग्रीन की धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को जीत के पार पहुंचा दिया। एक समय इस मैच में नामीबिया के पांच बल्लेबाज़ सिर्फ 84 रन पर ही पवेलियन लौट गए थे। लेकिन उसके बाद जेन ग्रीन 23 गेंदों में नाबाद 30 रन की पारी खेली। उनका सहयोग रूबेन ट्रंपलमान ने 11 रन बनाकर दिया। आखिर में यह मैच नामीबिया ने चार विकेट से अपने नाम कर लिया।

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान को रौंदकर भारत ने नौवीं बार जीता एशिया कप का खिताब

टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने बरपाया कहर, वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रन पर सिमटी

Tags :
NAM vs SA T20INamibia Cricket TeamNamibia upset South AfricaNamibia vs South AfricaNamibia vs South Africa Only T20ISouth Africa Cricket Teamsouth africa vs namibia

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article