नैनीताल में दुष्कर्म के बाद शांति टूटी, झील किनारे सन्नाटा, होटल बुकिंग्स में भारी गिरावट
Nainital News: उत्तराखंड का प्रमुख पर्यटन स्थल नैनीताल इन दिनों तनावपूर्ण माहौल से जूझ रहा है। नाबालिग से दुष्कर्म की घटना के बाद शहर में सांप्रदायिक तनाव फैल गया, जिसके बाद हालात बिगड़ते चले गए। गुरुवार को घटना के विरोध में स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों ने बाजार बंद कर प्रदर्शन किया। (Nainital News)मल्लीताल, तल्लीताल और माल रोड की सभी दुकानें पूरी तरह बंद रहीं, जिससे पूरे शहर में सन्नाटा पसर गया। दरअसल बुधवार देर रात विशेष समुदाय के 74 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा 12 साल की बच्ची से रेप की घटना सामने आई थी। जिसके बाद नैनीताल में देर रात तक हिंदूवादी संगठनों और स्थानीय लोगों द्वारा तोड़-फोड़ और प्रदर्शन किया गया।
हल्द्वानी जैसे हालात न हों...हाईकोर्ट
हाईकोर्ट ने बालिका से दुष्कर्म के मामले में बुधवार रात हुए बवाल का स्वतः संज्ञान लिया। पुलिस को शांति व्यवस्था बनाए रखने, एक स्थान पर भीड़ एकत्र न होने देने, इंटरनेट मीडिया पर नजर रखने और हल्द्वानी, काठगोदाम, भवाली, रामनगर और कालाढूंगी की ओर से आने वाले वाहनों की चेकिंग के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि शांति के लिए पुलिस अपील जारी करे, गश्त जारी रखी जाए, ताकि नैनीताल में हल्द्वानी जैसी तनावपूर्ण स्थिति न बने। बृहस्पतिवार को वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा की खंडपीठ के समक्ष एक मामले की सुनवाई के दौरान यह मामला उठा
पुलिस ने आरोपित उस्मान को गिरफ्तार
नैनीताल में 12 वर्षीय बालिका के साथ बुधवार रात ठेकेदार उस्मान अली खान निवासी रुकुट कंपाउंड मल्लीताल द्वारा दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद काफी हंगामा और तनाव फैल गया था। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने आरोपित उस्मान को गिरफ्तार कर लिया।
नैनीताल में बवाल से होटलों की 50 प्रतिशत बुकिंग रद
शहर में बवाल का पर्यटन कारोबार पर भी बुरा असर पड़ा है। कारोबारियों के अनुसार गुरुवार को ही 50 प्रतिशत बुकिंग निरस्त हुई है। बुकिंग निरस्त होने से झील में नौकायन प्रभावित रहा और पर्यटन स्थलों में सन्नाटा रहा। इधर नैनीताल शहर में हंगामे की सूचना के कारण कई पर्यटक वाहन आधे रास्ते ही लौट गए।
यह भी पढ़ें:
रील की सनक में बेंगलुरु की महिला को 20 लाख की चपत, रेस्टोरेंट की पार्किंग में गाड़ी तहस-नहस
.