• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

मुंबई में भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

Mumbai Weather: देश के कई राज्यों में भारी बारिश से स्थिति बिगड़ी हुई नज़र आ रही हैं। महाराष्ट्र में भी भारी बारिश के चलते हालत बिगड़े हुए नज़र आ रहे हैं। मुंबई में भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव और...
featured-img

Mumbai Weather: देश के कई राज्यों में भारी बारिश से स्थिति बिगड़ी हुई नज़र आ रही हैं। महाराष्ट्र में भी भारी बारिश के चलते हालत बिगड़े हुए नज़र आ रहे हैं। मुंबई में भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव और कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। मुंबई में रविवार रात से बारिश का सिलसिला जारी है। सोमवार सुबह भी बारिश का जोर देखने को मिला। फिलहाल सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है।

अनावश्यक यात्रा से बचें: मुंबई पुलिस

फिलहाल मुंबई में अगले कुछ घंटे भी जोरदार बारिश होने की संभावना जताई गई हैं। मुंबई में भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव की स्थिति को देखते हुए मुंबई के पुलिस कमिश्नर ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए एक्स पोस्ट पर लिखा, "प्रिय मुंबईवासियों, ऑरेंज अलर्ट के तहत भारी बारिश जारी रहने के कारण सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। कृपया अनावश्यक यात्रा से बचें, अपनी यात्रा की योजना सावधानी से बनाएं और केवल आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें। हमारे अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह सतर्क हैं और सहायता के लिए तैयार हैं।"

लोकल ट्रेनें चल रही हैं देरी से

बारिश के चलते सड़क यातायात पूरी तरह बिगड़ा हुआ हैं। लगातार बारिश और जमा पानी के कारण एयरपोर्ट जाने वाले कुछ रास्तों पर यातायात धीमी गति से चल रहा है। इसके साथ ही मुंबई में लोकल ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। अधिकतर ट्रेनें 15-20 मिनट की देरी से चल रही हैं। एक फ्लाइट को भी डाइवर्ट करने की खबर है। कई फ्लाइट भी देरी से चल रही हैं। सड़कों पर पानी भरने के चलते लंबा जाम लगा हुआ है। ऐसे में लोगों से बेवजह बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है।

पढ़ें:

ट्रंप और पुतिन की वार्ता से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान, कहा- पीछे हटने का सवाल ही नहीं

रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज