बिहार में सीएम नीतीश कुमार का बड़ा मास्टरस्ट्रोक, महिलाओं को मिलेंगे 10 हजार रुपए
Bihar New Scheme: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई हैं। लेकिन इसके बावजूद सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हैं। जहां एक तरफ राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा के तहत जनसमर्थन जुटाने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बिहार में सीएम नीतीश कुमार का बड़ा मास्टरस्ट्रोक देखने को मिला हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' को स्वीकृति दे दी हैं। इस योजना के तहत हर परिवार से एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी।
महिलाओं को मिलेंगे 10 हजार रुपए
'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' के तहत बिहार में हर घर से एक महिला को अपने पसंद के रोजगार शुरू करने के लिए सरकार आर्थिक सहायता देगी। इस योजना के तहत पहले महिलाओं को 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके छह महीने बाद रोजगार का आकलन करके इस राशि को 2 लाख रूपये तक बढ़ाने का प्रावधान हैं। सीएम ने सोशल मीडिया पर ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की जानकारी दी।
सीएम नीतीश कुमार का बड़ा मास्टरस्ट्रोक
बिहार में होने वाले चुनाव के लिए इस बार विपक्ष एकजुटता के साथ नज़र आ रहा हैं। ऐसे में सीएम नीतीश कुमार सरकार बरक़रार रखने के लिए रणनीति बनाने में जुटे हैं। राजनीति के जानकार सीएम नीतीश कुमार की इस योजना को बड़ा मास्टरस्ट्रोक मान रहे हैं। यह लाभ महिलाओं को रोजगार करने के लिए दिया जायेगा, ताकि पूरे परिवार की आमदनी बढे तथा उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके।
सीएम नीतीश कुमार ने किया पोस्ट
इस योजना के बारे में सीएम नीतीश कुमार ने किया पोस्ट करते हुए लिखा कि ''हमारी सरकार ने आज कैबिनेट की बैठक में महिलाओं के रोजगार के लिए एक नई योजना ’मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की स्वीकृति दी है। इस योजना का मुख्य लक्ष्य राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता देना है।''
ये भी पढ़ें:
आवारा कुत्तों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, सार्वजनिक स्थान पर नहीं खिला सकेंगे खाना
मदरसा बोर्ड के समारोह में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार, जानें इसके पीछे के सियासी समीकरण