MP बोर्ड रिजल्ट घोषित! हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में छात्रों ने रचा इतिहास, देखिए कौन रहा टॉपर!
MP Board Result 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में भाग लेने वाले 16.60 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश (MPBSE) की ओर से 6 मई 2025 सुबह 10 बजे रिजल्ट जारी कर दिया गया है। MP Board 10th 12th Result 2025 राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मनमोहन यादव की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया गया है। अब स्टूडेंट्स स्टूडेंट्स वेबसाइट या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से नतीजे चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर दर्ज करना होगा।( MP Board Result 2025) परिणाम जारी होने के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी गई है। जिन छात्रों ने टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई है उनको राज्य सरकार की ओर से स्कूटी, लैपटॉप और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।
10वीं रिजल्ट में इस बार 76.42 प्रतिशत
एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में इस बार 76.42 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। जबकि बीते वर्ष 58.10 फीसदी रहा था। इस साल बीते 15 सालों का रिकॉर्ड टूटा है। एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में से 500 अंक हासिल कर टॉप किया है।
वहीं एमपी बोर्ड 12वीं में सतना की प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है। 10वीं की मेरिट लिस्ट में 212 नाम शामिल है। जिसमें 144 छात्राएं और केवल 68 छात्र हैं। सीएम मोहन यादव ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस वर्ष किसी भी कारणवश छात्र फेल हो गए है, वो दोबारा 17 जून को परीक्षा दे सकते है।
कब हुई थी परीक्षा
MPBSE कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित की गई थीं। कक्षा 12 की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित की गई थीं। MP बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल पर अपना नाम या रोल नंबर दर्ज करके देखी जा सकती है।
ये भी पढ़ें:
वक्फ कानून पर डिजिटल जिहाद तेज, BJP अल्पसंख्यक मोर्चा ने AIMPLB को लिया आड़े हाथों!