• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बसपा में हुआ बड़ा फेरबदल, आकाश आनंद को मिली बड़ी जिम्मेदारी

बसपा की सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
featured-img

BSP Mayawati: बहुजन समाज पार्टी में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। पिछले कुछ चुनावों में मायावती की पार्टी बसपा का प्रदर्शन इतना खास नहीं रहा है। लेकिन अब मायावती ने अपनी पार्टी में बड़ा बदलाव करते हुए अपने भतीजे को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी दी है। मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर से राष्ट्रीय संयोजक की जिम्मेदारी दे दी है। इसके साथ ही कई प्रदेशों के अध्यक्ष भी बदले गए हैं।

आकाश आनंद का हुआ प्रमोशन

बसपा पार्टी देश के कई राज्यों में पूरी ताकत के साथ लगी हुई है। यूपी में बसपा ने भाजपा और कांग्रेस जैसी पार्टियों को कड़ी टक्कर दी। मायावती ने आकाश आनंद का प्रमोशन करते हुए राष्ट्रीय संयोजक बनाया है। इसके अलावा छह राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बनाने के साथ यूपी सहित करीब 18 प्रदेश अध्यक्षों के नाम का भी ऐलान किया है। बसपा पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भी पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतर सकती है।

अब छह राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर

बता दें बसपा ने कई बड़े फेरबदल करने का निर्णय करते हुए तीन की जगह छह राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए हैं। जबकि मुख्य राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर के रूप में आकाश आनंद को जिम्मेदारी सौंपी हैं। जबकि रामजी गौतम, राजाराम, रणधीर सिंह बेनीवाल, लालजी मेधांकर, अतर सिंह राव और धर्मवीर सिंह अशोक को राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बनाया है।

आकाश आनंद को थोड़े समय में मिली बड़ी जिम्मेदारी

बता दें बसपा पार्टी में नंबर-2 की पोजीशन पाने वाले आकाश आनंद को कुछ ही समय में बड़ी जिम्मेदारी मिली हैं। मायावती के भतीजे आकाश को पहली बार 2017 में सहारनपुर की एक जनसभा में अपनी बुआ और बसपा अध्यक्ष मायावती के साथ मंच पर दिखे थे। इसके बाद से वह लगातार पार्टी का काम देख रहे थे और 2019 में उन्हें नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया गया था।

ये भी पढ़ें:

आवारा कुत्तों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, सार्वजनिक स्थान पर नहीं खिला सकेंगे खाना

मदरसा बोर्ड के समारोह में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार, जानें इसके पीछे के सियासी समीकरण

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज