मंगलुरु में हिंदू एक्टिविस्ट की हत्या के बाद हिंसा, 6 मई तक निषेधाज्ञा, भारी पुलिस बल तैनात
Mangaluru Hindu Activist Murder: कर्नाटक के मंगलुरु शहर में तनाव बढ़ गया है। यह तनाव एक हिन्दू कार्यकर्ता की हत्या के बाद हुआ है। यह शहर पहले से ही संवेदनशील माना जाता है। मृतक का नाम सुहास शेट्टी है। पुलिस के अनुसार, चार लोगों के एक समूह ने सुहास शेट्टी पर हमला किया। (Mangaluru Hindu Activist Murder) उन्होंने तलवार और बांके जैसे हथियारों से हमला करके सुहास शेट्टी को मार डाला। इस हत्याकांड के बाद मंगलुरू में माहौल खराब होने की आशंकाओं के बीच पुलिस ने अपनी तैनाती को बढ़ा दिया है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि सुहास पर फैजल नाम के शख्स की हत्या का आरोप था। फैजल की हत्या बीजेपी कार्यकर्ता प्रवीण नेतारू की हत्या के बाद की गई थी। प्रवीण नेतारू की हत्या की जांच अब एनआईए भी कर रही है।
अस्पताल के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा
बजरंग दल के कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की सरेआम की गई हत्या के बाद मंगलुरू में मौहाल बिगड़ गया है। पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पहले ही सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता कर चुकी है। जिस अस्पताल में सुहास शेट्टी का शव रहा गया है वहां की भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बीजेपी सांसद नलिन कुमार कटील फिलहाल अस्पातल में मौजूद हैं।
6 मई तक लगाई गई धारा 144
इस हत्याकांड के बाद मंगलुरु में 6 मई तक धारा 144 लागू की गई है। पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर ली है और जल्द ही गिरफ्तारी का दावा किया है।सुहास शेट्टी का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा,जिसके लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। हर हालात से निपटने के लिए आसपास के पांच जिलों के एसपी की विशेष तैनाती की गई है।KSRP की 52 टुकड़ियां और 1000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। सुहास की अंतिम यात्रा के दौरान जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी गई है, हालांकि कुछ हिंदू संगठनों ने इसकी मांग की है।
यह भी पढ़ें:
10 हजार की शर्त में युवक ने गंवाई जान: बिना पानी के गटक गया 5 बोतल व्हिस्की… फिर जो हुआ, वो बना सबक!
गिरिजा व्यास का अंतिम सफर! पूजा में लगी आग ने छीनी जिंदगी, जानिए उनके जीवन की कहानी