नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

फ्लैट की बालकनी में नहीं रख सकेंगे गमला ! भारत में कहां-क्यों लगी ऐसी पाबंदी?

उत्तर प्रदेश के लखनऊ प्रशासन ने फ्लैट की बालकनी में गमला ना रखने की हिदायत दी है। ऐसा क्यों? जानिए
07:52 PM May 20, 2025 IST | Vivek Chaturvedi
उत्तर प्रदेश के लखनऊ प्रशासन ने फ्लैट की बालकनी में गमला ना रखने की हिदायत दी है। ऐसा क्यों? जानिए

Lucknow News UP: क्या आपने भी अपने फ्लैट की बालकनी को गमलों से सजा रखा है? अगर आप उत्तर प्रदेश के लखनऊ या नोएडा में हैं तो आज ही अपनी बालकनी से गमला हटा लें। (Lucknow News UP) अगर ऐसा नहीं किया गया तो आप पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से बाकायदा आदेश जारी किए गए हैं। जिसमें यह बताया गया है कि बालकनी में कौनसी चीजें अब नहीं रखी जा सकेंगी। क्या है पूरा मामला? तफ्सील से समझिए...

नोएडा के बाद लखनऊ में आदेश

उत्तर प्रदेश के नोएडा में कुछ दिनों पहले एक आदेश आया था। जिसमें बताया गया कि बालकनी में अब कौन-कौन सी चीजें नहीं रखी जा सकेंगी। इसके बाद अब लखनऊ में भी इस तरह का आदेश देखने को मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह आदेश लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से जारी किया गया है। जिसमें अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को बालकनी और रैलिंग को लेकर कुछ निर्देश दिए गए हैं। जिसकी लखनऊ में काफी चर्चा हो रही है। ज्यादातर लोग इस फैसले को सराह रहे हैं।

'फ्लैट की बालकनी में ना रखें गमला'

लखनऊ विकास प्राधिकरण के हवाले वाली मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि LDA ने फ्लैट की बालकनी में गमला ना रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही गमलों को वॉल या रैलिंग पर ना लटकाने की भी हिदायत दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आदेश के बारे में अपार्टमेंट के लोगों को जागरुक करने की जिम्मेदारी अपार्टमेंट ऑनर्स को ही दी गई है। ऐसे में अगर बालकनी में रखा गमला गिरने से कोई घटना होती है, तो अपार्टमेंट ऑनर्स पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

बालकनी को लेकर ऐसा आदेश क्यों?

पहले नोएडा और फिर लखनऊ में अपार्टमेंट की बालकनी में गमला ना रखने की हिदायत देने के पीछे बड़ी वजह है। दरअसल, पिछले दिनों पुणे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इस वायरल वीडियो में दिख रहा था कि एक बच्चा अपार्टमेंट के कंपाउंड में खेल रहा था, तभी बालकनी से गमला गिरा और उसके ऊपर आ गिरा। इस घटना को लखनऊ प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और सुरक्षा के लिहाज से बालकनी को लेकर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं।

Tags :
Lucknow News UPNoida NewsPune Newsनोएडा न्यूज़पुणे न्यूजलखनऊ न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article