जंगल में बेहोश होकर गिरे...गनर लिपट गया ! IAS अधिकारी की बाल-बाल बची जान ?
Lalitpur News UP: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक IAS अफसर की जान मुश्किल में फंस गई। यह आईएएस अफसर ललितपुर के देवगढ़ क्षेत्र में पर्यटन विकास की संभावनाएं तलाश करने गए थे। (Lalitpur News UP) मगर वहां कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद IAS अफसर कमलकांत पांडेय जंगल में बेहोश होकर गिर पड़े। अफसर की जान बचाने के लिए गनर उनसे लिपट गया। इसके बाद अन्य अफसर ग्रामीणों की मदद से जैसे तैसे उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। क्या है पूरा मामला? जानिए...
अफसर पर मधुमक्खियों का हमला
ललितपुर में IAS अफसर कमलाकांत पांडेय पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। पांडेय को भागने का मौका भी नहीं मिला, इतनी सी देर में मधुमक्खियों के झुंड ने उनको घेर लिया। मधुमक्खियों के डंक लगने की वजह से IAS अफसर बेहोश होकर जंगल में गिर पड़े। यह देखकर सुरक्षाकर्मी उनसे लिपट गया, जिससे मधुमक्खियां अधिकारी को ना काटें। मगर मधुमक्खियों के डंक से सुरक्षाकर्मी भी बेहोश हो गया।
ग्रामीण कंबल लाए, तब बची जान
मधुमक्खियों के हमले की सूचना पर मिलने पर स्थानीय ग्रामीण कंबल लेकर मौके पर पहुंचे। इसके बाद अधिकारी कंबल ओढ़कर IAS अफसर के पास पहुंचे, तो वह बेहोश पड़े थे। अधिकारी पांडेय को जंगल से पैदल मुख्य रास्ते तक लाए। इसके बाद ट्रैक्टर की मदद से उन्हें एम्बुलेंस तक पहुंचाया गया। तब जाकर पांडेय को अस्पताल में भर्ती कराया जा सका। अधिकारी का कहना है कि वह संभल पाते, इससे पहले ही मधुमक्खियों ने उन्हें घेर लिया।
देवगढ़ पहुंची थी अफसरों की टीम
IAS अफसर ललितपुर के देवगढ़ में पर्यटन की संभावनाएं तलाशने पहुंचे थे। इस दौरान वह बौद्ध गुफा के पास से गुजर रहे थे, तभी मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान कुछ अफसर-कर्मचारी तो मधुमक्खियों से बचने के लिए इधर-उधर छुप गए। मगर आईएएस अफसर पांडेय को छुपने का मौका भी नहीं मिला। जिसकी वजह से मधुमक्खियों ने उन पर हमला बोल दिया। जिसमें उन्हें कई जगह डंक लगे हैं।
यह भी पढ़ें: 'परेश रावल की तरह डायलॉग...' PM मोदी पर कांग्रेस का बड़ा हमला, क्या बोले पवन खेड़ा?
यह भी पढ़ें: 65 हजार फीट ऊंची उड़ान...रडार भी नाकाम ! कैसा होगा भारत का दूसरा स्वदेशी लडाकू विमान?
.