• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

कोलकाता में भारी बारिश से बिगड़े हालात, सड़क-ट्रेन और हवाई सेवा ठप

Kolkata Rain: कोलकाता में पिछले दो दिन से हो रही भारी बारिश से हालात काफी बिगड़ गए हैं। सोमवार देर रात शुरू हुई तेज़ बारिश मंगलवार को भी जारी रही। इसके चलते शहर में जलभराव की समस्या हो गई हैं।...
featured-img

Kolkata Rain: कोलकाता में पिछले दो दिन से हो रही भारी बारिश से हालात काफी बिगड़ गए हैं। सोमवार देर रात शुरू हुई तेज़ बारिश मंगलवार को भी जारी रही। इसके चलते शहर में जलभराव की समस्या हो गई हैं। इसका असर सड़क, ट्रेन और मेट्रो सेवा पर भी देखने को मिला। पिछले दो दिन से जारी भारी बारिश का असर एयरपोर्ट पर भी दिखा। अब तक करीब 30 फ्लाइट को रद करना पड़ा हैं। बारिश के चलते कई लोगों की मौत की खबर भी सामने आ रही हैं।

कोलकाता में भारी बारिश से बिगड़े हालात

कोलकाता में भारी बारिश से हालात बिगड़े दिखाई दे रहे हैं। निचले इलाकों में जलभराव से जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। फिलहाल बारिश अगले 24 घंटों में फिर हो सकती हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कम दबाव वाला क्षेत्र अगले 24 घंटों तक इसी क्षेत्र में बना रह सकता है। इस कारण शहर को अगले कुछ घंटों में और मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

सड़क-ट्रेन और हवाई सेवा ठप

दो दिन में हुई तेज बारिश से कोलकाता के एयरपोर्ट पर भी काफी असर देखने को मिला हैं। विमानन कंपनी ने भारी बारिश को देखते हुए ट्रैवल एडवायजरी जारी की है। अब तक करीब 30 फ्लाइट को रद्द करना पड़ा हैं। शहर की सड़कों पर भारी जलजमाव ने यातायात को पूरी तरह ठप कर दिया। मेट्रो सेवा पर भी इसका पूरा असर दिखाई पड़ा।

मौसम विभाग ने फिर दी चेतावनी

नवरात्री में दुर्गा पूजा के चलते कोलकाता के बाज़ारों में काफी भीड़ रहती हैं। लेकिन भारी बारिश से हुए जलभराव से सड़क यातायात पूरी तरह प्रभावित हुआ हैं। मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार तक पुरबा और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, झारग्राम और बांकुरा जैसे दक्षिण बंगाल के जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

ये भी पढ़ें:

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Bihar Politics: बिहार में RJD पर बना संकट!, तेज प्रताप यादव महुआ सीट से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज