मध्य प्रदेश के खंडवा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, 11 लोगों की मौत
Khandwa Tractor Accident: दशहरा के अवसर पर गुरूवार को देशभर में उत्साह देखने को मिला। लेकिन इस दौरान मध्य प्रदेश के खंडवा में बड़ा दर्दनाक हादसा होने से माहौल गमगीन हो गया। बता दें दशहरा के दौरान मध्य प्रदेश के खंडवा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद जेसीबी की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
ट्रैक्टर ट्राली तालाब में जा गिरी
बता दें दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान लोगों में भारी उत्साह था। इस दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली, जिसमें करीब 20-22 लोग सवार बताए जा रहे हैं वो तालाब में पलट गई। जिसमें ज्यादातार बच्चे शामिल थे। सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया जिसके बाद पंधाना थाना पुलिस और ग्रामीण तुरंत तालाब की ओर दौड़े। यह पूरी घटना मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पंधाना थानाक्षेत्र के अरदला कलां गांव की है।
तालाब की गहराई ज्यादा होने के कारण हुआ हादसा..?
इस हादसे को लेकर जांच की जा रही हैं। फिलहाल इस घटना के पीछे की वजह जो सामने आ रही हैं वो तालाब की गहराई ज्यादा होना बताया जा रहा हैं। बताया जा रहा हैं कि ट्रैक्टर ड्राइवर को तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं था। लेकिन उसने ट्राली को तालाब में नीचे उतार दिया, जिससे ट्राली पलट गई और सभी लोग पानी में डूब गए।
सीएम मोहन यादव ने जताया दुख
इस घटना के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस हादसे पर दुख जताया है और मुआवजे का ऐलान किया है। मोहन यादव ने X पर लिखा कि "खंडवा के ग्राम जामली और उज्जैन के समीप इंगोरिया थाना क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे अत्यंत दुखद हैं। शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मृतकों के निकटतम परिजनों को ₹4-4 लाख की सहायता राशि तथा घायलों को नजदीकी अस्पताल में समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।देवी मां दुर्गा से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और शोक संतप्त परिजनों को संबल हेतु प्रार्थना है।"
ये भी पढ़ें:
तमिलनाडु: अभिनेता विजय की रैली में भगदड़, 39 की मौत, कई लोग गंभीर घायल
एमपी, राजस्थान में कफ सिरप पीने से 10 की मौत, जानें क्यों हो जाती है ये खतरनाक