नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पहली बार जम्मू-श्रीनगर के बाहर कैबिनेट मीटिंग, पहलगाम क्यों चुना? उमर अब्दुल्ला ने बताया

जम्मू कश्मीर की कैबिनेट मीटिंग इस बार पहलगाम में आयोजित हुई। सीएम उमर अब्दुल्ला ने इसका कारण भी बताया।
11:15 PM May 27, 2025 IST | Vivek Chaturvedi
जम्मू कश्मीर की कैबिनेट मीटिंग इस बार पहलगाम में आयोजित हुई। सीएम उमर अब्दुल्ला ने इसका कारण भी बताया।

Jammu Kashmir Cabinet Meeting: जम्मू कश्मीर सरकार की कैबिनेट बैठक पहली बार जम्मू या श्रीनगर के बाहर हुई। (Jammu Kashmir Cabinet Meeting) उमर अब्दुल्ला सरकार की कैबिनेट मीटिंग के लिए इस बार पहलगाम को चुना गया। आतंकी हमले के बाद पहली बार पहलगाम में उमर सरकार की कैबिनेट मीटिंग हुई। जिसके बारे में जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जानकारी दी। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने यह भी बताया कि इस बार कैबिनेट मीटिंग के लिए पहलगाम को क्यों चुना गया?

पहली बार पहलगाम में कैबिनेट मीटिंग

जम्मू कश्मीर की उमर अब्दुल्ला कैबिनेट की मीटिंग मंगलवार को हुई। ऐसा पहली बार हुआ जब जम्मू कश्मीर सरकार की कैबिनेट मीटिंग का आयोजन जम्मू या श्रीनगर के बाहर किया गया हो। अभी तक इन दोनों जगहों पर ही कैबिनेट बैठक का आयोजन होता आया है। मगर इस बार उमर अब्दुल्ला सरकार ने इन दोनों ही जगहों पर कैबिनेट मीटिंग नहीं की। बल्कि पहलगाम में कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया।

पहलगाम में कैबिनेट मीटिंग क्यों?

कैबिनेट मीटिंग के बाद जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रेसवार्ता की। जिसमें उन्होंने कैबिनेट मीटिंग के बारे में जानकारी दी। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ऐसा पहली बार है कि हमने जम्मू या श्रीनगर से बाहर कहीं कैबिनेट की बैठक की है। हम केवल सरकारी काम के लिए ही पहलगाम नहीं आए हैं। हम पहलगाम यह दिखाने आए हैं कि हिंसा और खून-खराबे के बावजूद जम्मू-कश्मीर में विकास, खुशहाली और लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं रुकेगा।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला क्या बोले?

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम में हुई कैबिनेट मीटिंग को कश्मीर और पहलगाम के लोगों की बहादुरी और एकता का शुक्रिया अदा करने का ज़रिया बताया। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस बैठक के जरिए हम कश्मीर के लोगों खासतौर पर 22 अप्रैल को हुए हमले के बाद पहलगाम के लोगों के रवैए, बहादुरी और एकता के लिए उनका शुक्रिया अदा करते हैं। सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमने जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थलों का सिक्योरिटी ऑडिट करने का फ़ैसला लिया है। ऑडिट के बाद पर्यटन स्थलों को फिर से खोल दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: जंगल में बेहोश होकर गिरे...गनर लिपट गया ! IAS अधिकारी की बाल-बाल बची जान ?

यह भी पढ़ें: 65 हजार फीट ऊंची उड़ान...रडार भी नाकाम ! कैसा होगा भारत का दूसरा स्वदेशी लडाकू विमान?

Tags :
CM Omar AbdullahJammu Kashmir Cabinet MeetingPahalgam Kashmirpahalgam Terror Attackजम्मू कश्मीर कैबिनेट मीटिंगपहलगाम आतंकी हमलासीएम उमर अब्दुल्ला

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article