• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जैसलमेर बस अग्निकांड में 20 यात्रियों की मौत, पीएम मोदी ने दुख जताया

Jaisalmer Bus Fire News: राजस्थान के लोग सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में हुए अग्निकांड को भूले भी नहीं थे कि मंगलवार को एक बार भी हृदय विदारक घटना सामने आई। जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक यात्री बस में अचानक आग...
featured-img

Jaisalmer Bus Fire News: राजस्थान के लोग सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में हुए अग्निकांड को भूले भी नहीं थे कि मंगलवार को एक बार भी हृदय विदारक घटना सामने आई। जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक यात्री बस में अचानक आग लगने से 20 यात्रियों की जलकर मौत हो गई है। इस घटना के वीडियो देखकर लोगों की रूह कांप गई। बस में आग इतनी भीषण थी कि यात्रियों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला।

पीएम मोदी ने दुख जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। पीएमओ की ओर से 'एक्स' पर जारी बयान के अनुसार, 'राजस्थान के जैसलमेर में हुए एक हादसे में हुई जान-माल की हानि से व्यथित हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।' इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान भी किया। पीएमओ की तरफ से 'एक्स' पर इसकी जानकरी देते हुए लिखा कि ''जैसलमेर बस अग्निकांड के मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। वहीं घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।''

सीएम भजनलाल शर्मा जैसलमेर पहुंचें

इस घटना ने पूरे राजस्थान को हिला दिया। बस में लगी आग की लपटें देखकर लोगों की रूह कांप गई। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कलेक्टर एसपी से फोन पर बात करके पीड़ितों को हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं। कुछ ही देर बाद सीएम खुद भी जैसलमेर पहुंचें। उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर भी पीड़ितों को हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं।

धूं-धूं कर जल उठी बस

राजस्थान के जैसलमेर से एक बड़ा ही दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। मंगलवार दोपहर एक यात्री बस अचानक धूं-धूं कर जल उठी। बताया जा रहा है कि यह बस जैसलमेर से जोधपुर की तरफ जा रही थी, तभी बस में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग इतनी तेज़ी से फैली कि पीछे बैठे यात्रियों को निकलने का मौका नहीं मिला, जिससे 20 लोगों की मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें:

देश के 13 राज्यों में तेज बारिश की संभावना, जानें आपके यहां कैसा रहेगा मौसम..?

मध्य प्रदेश के खंडवा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, 11 लोगों की मौत

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज