नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

दो साल युद्ध के बाद इजरायल और हमास के बीच सीजफायर लागू, अब शांति वार्ता पर फोकस

Gaza peace talks: दुनियाभर में इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को लेकर चर्चा जोरों पर थी। लेकिन अब कई शक्तिशाली देशों के दबाव में इजरायल और हमास के बीच सीजफायर लागू हो गया। इसको लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति...
09:58 AM Oct 13, 2025 IST | Surya Soni
Gaza peace talks: दुनियाभर में इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को लेकर चर्चा जोरों पर थी। लेकिन अब कई शक्तिशाली देशों के दबाव में इजरायल और हमास के बीच सीजफायर लागू हो गया। इसको लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति...

Gaza peace talks: दुनियाभर में इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को लेकर चर्चा जोरों पर थी। लेकिन अब कई शक्तिशाली देशों के दबाव में इजरायल और हमास के बीच सीजफायर लागू हो गया। इसको लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा करते हुए कहा कि “अब युद्ध खत्म हो गया है। दो साल से जारी संघर्ष के खत्म (Gaza peace talks) होने के साथ आज दोनों देशों के बीच शांति वार्ता होगी।

शांति वार्ता में शामिल होंगे ये बड़े नेता

बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप युद्ध खत्म की घोषणा के साथ ही मिस्र के लिए रवाना हो गए। वहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शांति सिखर सम्मलेन में प्रमुख भूमिका में नज़र आएंगे। इसके लिए भारत को भी न्यौता भेजा गया है। इसके साथ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले नेताओं में शामिल होंगे।

इजरायल 2 हजार कैदी छोड़ेगा

करीब दो साल तक चले इस युद्ध में गाजा का 80 फीसदी इलाका बुरी तरह नष्ट हो गया। बड़ी भारी संख्या में लोगों की मौत हुई। लेकिन अब दोनों देशों के बीच युद्ध विराम से दुनिया में एक अच्छा संकेत गया है। यह समझौता अमेरिका, अरब देशों और तुर्की के दबाव में हुआ। इस लंबे युद्ध ने गाजा को तबाह कर दिया। सोमवार तक हमास 48 बंधकों को छोड़ेगा, जिनमें लगभग 20 जीवित बताए जा रहे हैं। बदले में इजरायल 2 हजार कैदी छोड़ेगा।

ट्रंप का होगा इजरायल में सम्मान

इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग डोनाल्ड ट्रंप को बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने और युद्ध समाप्त करने के लिए देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान करेंगे। हर्जोग कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ट्रंप ने अपने प्रयासों से हमारे प्रियजनों को घर वापस लाने में मदद की है। साथ ही शांतिपूर्ण भविष्य के नए युग की नींव रखी है।

ये भी पढ़ें:

ट्रंप और पुतिन की वार्ता से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान, कहा- पीछे हटने का सवाल ही नहीं

रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात

Tags :
Donald TrumpIndia GazaIndia PalestinePalestinePM Narendra Modiडोनाल्ड ट्रंपपीएम नरेंद्र मोदीफिलिस्तीनभारत गाजा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article