"सिंधु के पानी से ऑपरेशन सिंदूर तक..." 15 दिन में भारत के 15 एक्शन...और तोड़ दी पाकिस्तान की कमर!
Operation Sindoor : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ था लेकिन 6 मई, मंगलवार की देर रात पाकिस्तान के लिए कयामत की रात से कम कुछ नहीं था. भारत ने आधी रात के बाद अपना बदला ले लिया. पड़ोसी देश की इस कायराना हरकत का हिंद की सेना ने मुंहतोड़ जवाब घर में घुसकर दिया है. आतंक पर जोरदार चोट मारते हुए हमारे शूरवीर जवानों ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर जमकर मिसाइलें मारी 100 से ज्यादा आतंकियों का खात्मा किया.
बता दें कि भारत की ये जवाबी कार्रवाई पहलगाम हमले के 15 दिन बाद की गई है जिसका नाम दिया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’. बताया जा रहा है कि ये हमला उन महिलाओं को समर्पित है जिनके पतियों की पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने बर्बतापूर्वक हत्या की थी लेकिन आपको बता दें कि पहलगाम हमले के बाद से ही भारत पाक के खिलाफ लगातार एक्शन ले रहा था और बीते 15 दिनों में भारत ने 15 एक्शन से पाकिस्तान को रुला दिया.
पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद से भारत ने सिंधु जल संधि से लेकर कल रात ऑपरेशन सिंदूर चलाया जहां पानी से लेकर मिसाइल मारने तक भारत ने बता दिया कि आतंक को पनपाने वालों के खिलाफ कोई समझौता नहीं होगा. आइए जानते हैं कि 22 अप्रैल के बाद से भारत ने क्या 15 एक्शन लिए.
15 दिन में 15 प्रहार...पानी से किया पहला प्रहार
बता दें कि सबसे पहले भारत ने सिंधु जल संधि को तोड़ दिया जिसके बाद पाकिस्तान में जल संकट पैदा हो गया. इस सिंधु नदी के जरिए पाकिस्तान के 17 करोड़ लोगों को पानी मिलता था. वहीं इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी व्यापार और समझौते रद्द करने का ऐलान किया जिससे पड़ोसी देश को करोड़ों का नुकसान हुआ. इसके बाद भारत ने चेनाब नदीं का पानी भी रोक दिया.
आयात, डाक, जहाज सबकुछ बैन
इसके अलावा भारत ने पहलगाम के बाद पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए कूटनीतिक तरीका अपनाते हुए कई अन्य देशों का समर्थन हासिल किया. वहीं भारत ने पाकिस्तान के सभी आयातों पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही डाक सेवा पर प्रतिबंध लगाया. इसके अलावा पाकिस्तान के जहाजों की भी देश में एंट्री बैन कर दी. वहीं भारत ने पाकिस्तान के सभी सैन्य सलाहकार को देश से बाहर जाने के आदेश दिए. इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान को यूनाइटेड नेशन में अलग-थलग करने का काम किया.
और आखिर में दिया ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम
वहीं भारत ने कूटनीतिक तौर पर पाकिस्तान को कई मोर्चों पर घेरा जिससे आतंकवाद पर पाक घिर गया. इसके साथ ही बीते 14 दिनों में पाक की मार्केट की स्थिति खराब हो गई और कराची स्टॉक एक्सचेंज का शेयर बाजार लगातार गिरता रहा. वहीं आखिर में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लांच किया जिसके तहत 100 से ज्यादा आतंकवादियों का खात्मा किया.