• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bullet Train: कब चलेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन? सूरत में पहला स्टेशन तैयार

भारत में बुलेट ट्रेन के लिए अब कुछ साल का इंतजार बाकी है। सूरत में बुलेट ट्रेन का पहला स्टेशन लगभग तैयार है।
featured-img

Indias Bullet Train: भारत में बुलेट ट्रेन से सफर को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है। यह बुलेट ट्रेन महाराष्ट्र से गुजरात के बीच चलेगी। जिसका करीब 500 किलोमीटर का कॉरिडोर होगा। (Indias Bullet Train) बुलेट ट्रेन के लिए देश में पहला स्टेशन तैयार हो चुका है, यह स्टेशन सूरत में बना है। अब महाराष्ट्र से गुजरात के बीच आप कब से बुलेट ट्रेन की सवारी कर सकेंगे? यह भी जान लीजिए...

बुलेट ट्रेन के काम ने पकड़ी रफ्तार

भारत में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पूरी रफ्तार के साथ चल रहा है। बुलेट ट्रेन महाराष्ट्र से गुजरात के बीच चलेगी। बुलेट ट्रेन के करीब 500 किलोमीटर के कॉरिडोर में महाराष्ट्र के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स, ठाणे, विरार और बोइसर शामिल हैं। वहीं गुजरात के वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद और साबरमती को भी बुलेट ट्रेन कनेक्ट करेगी। फिलहाल इस प्रोजेक्ट पर तेज गति से काम चल रहा है। बुलेट ट्रेन शुरु होने के बाद भारत हाई-स्पीड ट्रेन वाले दुनिया के 15 देशों में शामिल हो जाएगा।

Indias Bullet Train

सूरत में बना बुलेट ट्रेन का स्टेशन

बुलेट ट्रेन का देश का पहला स्टेशन भी लगभग तैयार हो चुका है। यह स्टेशन गुजरात के सूरत में बन रहा है। जो काफी भव्य है, बुलेट ट्रेन से कनेक्ट होने वाले बाकी स्टेशन पर भी तेजी से काम किया जा रहा है। बुलेट ट्रेन महाराष्ट्र और गुजरात को कनेक्ट करेगी। बुलेट ट्रेन के करीब 500 किलोमीटर के कॉरिडोर में महाराष्ट्र का करीब 156 किलोमीटर का हिस्सा है। जबकि गुजरात का हिस्सा करीब 348 किलोमीटर है।

भारत में कब से चलेगी बुलेट ट्रेन?

भारत में बुलेट ट्रेन कब से चलेगी? इसको लेकर बताया जा रहा है कि गुजरात में साबरमती से वापी के बीच बुलेट ट्रेन का संचालन साल 2028 से शुरू हो सकता है। जबकि अहमदाबाद से मुंबई के बीच सफर 2030 से शुरू होने की संभावना है। दरअसल, गुजरात में इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम हो रहा है। ऐसे में यहां पहले बुलेट ट्रेन का संचालन होगा। हालांकि महाराष्ट्र में भी अब सरकार बदलने के साथ बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में तेजी आई है।

यह भी पढ़ें: दुनिया को भारत की दवाओं पर भरोसा...फार्मा सेक्टर में चीन को पछाड़ भारत ने जमाया सिक्का ! 

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: तेज प्रताप यादव को लालू यादव ने राजद से 6 साल के लिए निष्कासित किया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज