नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारत में बना iPhone देख बौखलाया अमेरिका, ट्रंप ने फिर बदल लिया सुर और साजिश!

Make in India से घबराया अमेरिका, ट्रंप ने दिखाया सख्त रुख, क्या भारत को तकनीक में बढ़त मिल रही है?
11:30 AM May 24, 2025 IST | Avdesh
Make in India से घबराया अमेरिका, ट्रंप ने दिखाया सख्त रुख, क्या भारत को तकनीक में बढ़त मिल रही है?

Indian iPhone production: अमेरिका और भारत के रिश्ते दोस्ताना बताए जाते हैं, लेकिन एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने iPhone बनाने वाली ऐपल कंपनी को भारत में मैन्युफैक्चरिंग करने को लेकर धमकाया है। उन्होंने ऐपल को भारत में बने आईफोन अमेरिका में बेचने की गलती न करने की सलाह दी है। ऐसा करने पर उन्होंने ऐपल पर 25 फीसदी टैक्स ठोकने की बात कही है। बता दें कि इससे पहले भी ट्रंप ऐपल को निशाने पर ले चुके हैं।(Indian iPhone production) उन्होंने ऐपल को भारत में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग न करने के लिए कहा था। इसके बाद अब उनका नया बयान आया है। दरअसल ऐपल चीन से अपने आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग दूसरे देशों, खासकर भारत में शिफ्ट कर रहा था। जिसके बाद दो बार ट्रंप ऐपल पर निशाना साध चुके हैं।

ट्रम्प नहीं चाहते कि एपल के प्रोडक्ट भारत

ट्रम्प नहीं चाहते कि एपल के प्रोडक्ट भारत में बनें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प नहीं चाहते कि एपल के प्रोडक्ट भारत में बने। पिछले हफ्ते ट्रम्प ने कंपनी के CEO टिम कुक से कहा था कि भारत में फैक्ट्रियां लगाने की जरूरत नहीं है। इंडिया अपना ख्याल खुद रख सकता है। एपल CEO के साथ हुई इस बातचीत की जानकारी ट्रम्प ने गुरुवार (15 मई) को कतर की राजधानी दोहा में बिजनेस लीडर्स के साथ कार्यक्रम में दी। उन्होंने कहा था कि एपल को अब अमेरिका में प्रोडक्शन बढ़ाना होगा। इसके बावजूद एपल की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर फॉक्सकॉन ने भारत में 1.49 बिलियन डॉलर (करीब ₹12,700 करोड़) का निवेश किया है। फॉक्सकॉन ने अपने सिंगापुर यूनिट के जरिए बीते 5 दिन में तमिलनाडु के युजहान टेक्नोलॉजी (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड में यह निवेश किया है

कब आया बयान

दरअसल ट्रंप ने ऐपल को लेकर अपना ताजा बयान खुद की सोशल मीडिया साइट Truth Social पर दिया है। उन्होंने लिखा है कि 'मैं ऐपल के CEO टिम कुक को पहले ही बता चुका हूं कि अमेरिका में बिकने वाले iPhone, अमेरिका में ही बने होने चाहिए, न कि भारत या किसी और देश में। अगर ऐसा नहीं होता, तो ऐपल को अमेरिका में कम से कम 25% टैक्स का भुगतान करना होगा।

जानिए क्या है सारा मामला

दरअसल काफी समय से ट्रंप और ऐपल चर्चा में हैं। जब से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन पर भारी-भरकम टैक्स लगाने की बात की थी, तभी से ऐपल ने अपने आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग को चीन से दूसरे देशों में शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया था। इसमें भारत को सबसे ज्यादा फायदा होता दिख रहा है। हालांकि ट्रंप चाहते हैं कि अमेरिका में बिकने वाले आईफोन किसी और देश में नहीं बल्कि अमेरिका में ही बनें हो!

जानिए क्या कहते है एक्सपर्ट्स

जानकारों का मानना है कि ट्रंप के ऐसा करने पर न सिर्फ आईफोन महंगे होंगे बल्कि आईफोन की सेल भी बुरी तरह से प्रभावित होगी। कई जानकार अमेरिका की सबसे प्रमुख टेक कंपनी के साथ अमेरिका के इस तरह के व्यवहार को काफी बचकाना मान रहे हैं। मालूम हो कि बीते दिनों दोहा में एक बिजनेस मीटिंग में पहले भी ट्रंप ऐपल को भारत में मैन्युफैक्चरिंग न करने की सलाह दे चुके हैं।

यह भी पढ़ें:

कहां नागरिक, कहां आतंकवादी, UN में भारत को घेरने निकला पाकिस्तान, राजदूत ने पर्दा फाश कर दिया!

‘अगर फैसले नहीं ले सकता तो पद पर क्यों रहूं?’ — बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रमुख मोहम्मद यूनुस का बड़ा बयान

Tags :
Apple India factoryApple भारत फैक्ट्रीIndia tech growthIndia vs China iPhoneIndian iPhone productioniPhone manufacturing IndiaMake in India iPhoneTrump flip flopTrump India trade tensionTrump policy on IndiaUS reaction to Indian iPhoneअमेरिका की प्रतिक्रियाट्रंप का यू-टर्नट्रंप की भारत नीतिट्रंप भारत व्यापार तनावभारत की तकनीकी वृद्धिभारत बनाम चीन iPhoneभारत में iPhone उत्पादनभारत में iPhone निर्माणभारत में बना iPhone

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article