Indian Economy: दुनिया में भारत का डंका ! S&P ने इंडियन इकॉनोमी को लेकर दी क्या खुशखबर ?
Indian Economy Update: अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी के बाद दुनिया के सभी देशों की अर्थव्यवस्था पर असर दिख रहा है। मगर भारतीय अर्थव्यवस्था बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। (Indian Economy Update) इस बीच अब ग्लोबल रेटिंग एजेंसी ने भी एक अनुमान जारी किया है, जो भारत के लिए किसी खुशखबर से कम नहीं है। S&P ग्लोबल रेटिंग के अनुमान के मुताबिक ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था की रफ्तार अच्छी रहने वाली है।
भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर खुशखबर
यूएस की टैरिफ पॉलिसी का असर दुनिया के सभी देशों की अर्थव्यवस्था पर दिख रहा है। मगर भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर खुशखबर है। भारतीय अर्थव्यवस्था ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता के बावजूद अच्छा प्रदर्शन करने वाली है। S &P ग्लोबल रेटिंग एजेंसी की ओर से कुछ ऐसा अनुमान जताया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्लोबल रेटिंग एजेंसी का अनुमान है कि यूएस की टैरिफ पॉलिसी और ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता के बाद भी भारत की अर्थव्यवस्था की रफ्तार दुनिया में सबसे ज्यादा रह सकती है।
भारत की विकास दर चीन से दोगुनी !
एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स के मुताबिक भारत की विकास दर अनुमान 6.3 फीसदी बताया गया है। जबकि चीन की विकास दर वित्त वर्ष 2025-26 में 3.5% रहने की ही संभावना है। इससे साफ जाहिर होता है कि भारत की विकास दर चीन के मुकाबले दोगुनी रहने वाली है। हालांकि भारत की अर्थव्यवस्था पर अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी सहित अन्य ग्लोबल इश्यूज का असर भी होगा, मगर बाकी देशों के मुकाबले भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद जताई जा रही है। जो किसी खुशखबर से कम नहीं।
भारत की GDP 6.5% रहने का अनुमान
भारत की GDP वृद्धि दर 2025-26 में 6.3 फीसदी रहने का अनुमान है। जबकि 2026-27 में यह 6.5 फीसदी तक पहुंच सकती है। इसी तरह ग्लोबल रेटिंग एजेंसी का अनुमान है कि इस साल अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 1.5 फीसदी और अगले साल 1.7 फीसदी की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यूएस की टैरिफ पॉलिसी का असर अभी जारी रहेगा। इसका परिणाम दुनिया के तमाम देशों की अर्थव्यवस्था पर भी नजर आएगा। मगर इन सब चुनौतियों के बीच भारत के तेजी से ग्रोथ करने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें: Pahalgam: चिनूक की उड़ान से दहशत में पाकिस्तान...! वायुसेना कहां-कहां कर रही इमरजेंसी लैंडिंग ड्रिल ?
यह भी पढ़ें: पहलगाम पर PM मोदी के 'एक्शन मोड' से हरकत में UNSC, बड़ी कार्रवाई के अंदेशे से पहले ही बुलाई आपात बैठक