• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर अहम बैठक आज, दिल्ली में होगी हाई-लेवल मीटिंग

India US Trade Talks: भारत और अमेरिका के बीच बिगड़े व्यापारिक संबंध को सुधारने के संकेत मिल मिल रहे हैं। पिछले काफी समय से भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर कई बैठक हो चुकी हैं। लेकिन ट्रेड...
featured-img

India US Trade Talks: भारत और अमेरिका के बीच बिगड़े व्यापारिक संबंध को सुधारने के संकेत मिल मिल रहे हैं। पिछले काफी समय से भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर कई बैठक हो चुकी हैं। लेकिन ट्रेड डील की छठी बैठक से पहले अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया था। जिसके बाद अगस्त में होने वाली ट्रेड डील मीटिंग को टाल दिया गया था। आज दिल्ली में भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर हाई-लेवल मीटिंग होने जा रही हैं।

टैरिफ और व्यापारिक संबंध के बारे में चर्चा होगी

अमेरिका ने पहले स्पष्ट किया था कि भारत पर टैरिफ में किसी तरह कि रियायत नहीं दी जाएगी। लेकिन पिछले कुछ समय से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने भारत के साथ व्यापारिक संबंध को सुधारने के संकेत दिए थे। मंगलवार को दिल्ली में होने वाली भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील बैठक को लेकर अमेरिका के मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच मीटिंग में शामिल होंगे। इस दौरान दोनों पक्ष व्यापार को लेकर चर्चा करने वाले हैं।

मार्च 2025 से अभी तक पांच दौर की वार्ता

पिछले छह महीनों से भारत और अमेरिका के बीच बीच ट्रेड डील को लेकर पांच बार बैठक हो चुकी हैं। इस बैठक के नतीजे से पहले ही अमेरिका ने टैरिफ लगाकर सारा मामला ही बिगाड़ दिया था। अब छठे दौर की वार्ता से पहले वाणिज्य सचिव ने उम्मीद जताई है कि भारत और अमेरिका के बीच सकारात्मक बातचीत होने की उम्मीद है। बता दें भारत और अमेरिका के बीच मार्च 2025 से अभी तक पांच दौर की वार्ता हो चुकी है। लेकिन छठे दौर की वार्ता रुक गई थी।

पहले 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था

भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंध बिगड़ चुके हैं। लेकिन दोनों देशों के बीच अब व्यापारिक रिश्तों में आई खटास दूर होने की उम्मीद की जा रही हैं। ट्रंप ने भारत पर पहले 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था। लेकिन इसके बाद रूस से तेल खरीदने की वजह से 25 प्रतिशत टैरिफ और बढ़ा दिया। अब इस बैठक के बाद किसी तरह के अच्छे परिणाम सामने आए तो ट्रंप भारत पर टैरिफ में कटौती कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

Bihar Politics: बिहार में NDA के लिए सीट बंटवारा होगा मुश्किल, किस पार्टी को कितनी सीटें?

बिहार में सीएम नीतीश कुमार का बड़ा मास्टरस्ट्रोक, महिलाओं को मिलेंगे 10 हजार रुपए

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज